धमतरी

महाराणा प्रताप कप : कंवर टीम ने मारी बाजी
26-Sep-2022 3:03 PM
महाराणा प्रताप कप : कंवर   टीम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता     
धमतरी, 26 सितंबर।
स्व. देवेंद्र सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रदेश से 32 टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।
अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला नवागांव धमतरी और रामपुर वार्ड धमतरी के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नवागांव की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 10 विकेट खोकर 61 बना पाई। जीत के लिए रामपुर वार्ड धमतरी को 62 टारगेट दिया, यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें रामपुर वार्ड ने 5 विकेट खोकर मात्र 47 ही बना पाई और नवागांव धमतरी की टीम विजयी रही। इस मैच के मैन ऑफ द मैच जुनैद रहे, जिन्होंने अपने 2 ओवर मात्र 2 रन देकर 2 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी और अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 11 रन बनाए, जिसके चलते नवगांव विजयी रही।

फाइनल मैच नवगांव वार्ड धमतरी और कंवर बालोद  के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नवगांव वार्ड की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट खोकर 59 रन बनाई और जीत के लिए 60का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ग्राम कंवर बालोद के टीम ने 6.4 ओवर में मात्र 3 विकेट टारगेट को हासिल कर जीत दर्ज किया और महाराणा प्रताप  कप 2022 का विजेता बना। जिसके मैन ऑफ दा मैच रहे घनश्याम रहे, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाए।

इस तरह महाराणा प्रताप कप 2022 का सफल आयोजन एवं समापन कवर की टीम विजयी रही। विजेता टीम कंवर की टीम को 51000 नगद व विनर कप और उपविजेता टीम नवगांव को 31000 नगद व रनर कप प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्टमैंन का खिताब सल्हेवारा पारा वार्ड के रघुवीर बघेल अपने नाम किया। उन्होंने प्रतियोगिता का पहला व अंतिम हाफ सेंचुरी लगा कर अपने 3 मैच में 111 रन बना कर लीडर बोर्ड में अपने आगे जिसके चलते बेस्टमैंन का खिताब रघुवीर बघेल के नाम रहा, जिनको सुनील शा- मिल के तरफ से क्रिकेट एडीडास जुटा दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट गेंदबाज का खिताब नवगांव के जुनैद ने अपने नाम किया, उन्होंने अपने 5 मैचों में 4.45 के इकोनॉमी से 9 विकेट लिए। लीडर बोर्ड में अपने ऊपर रहे और बेस्ट गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया, जिसको क्रिकेट एडीडास जुटा पेन्ट एन्ड हार्ड वेयर के तरफ से दिया गया। प्रतियोगिता का सबसे बड़ा पुरस्कार मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब रघुवीर बघेल ने अच्छे ऑल राउंडर प्रदर्सन कर लीडरबोर्ड में सबसे ज्यादा अंक अर्जित कर मैन औफ द सीरीज अपने नाम किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news