दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के सहयोग से मलयालम समाज ने ओणम पर्व धूमधाम से मनाया
26-Sep-2022 3:11 PM
एनएमडीसी  के सहयोग से मलयालम समाज ने ओणम पर्व धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता          
बचेली, 26 सितंबर। 
एनएमडीसी.  के सहयोग से मलयालम समाज द्वारा गत दिवस केरला भवन में ओणम पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया केरला समाज भवन   में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के  महाप्रबंधक उत्पादन   वेंकटेश्वरलू  थे  विशेष अतिथि श्रीमती  सुजाता वेंकटेश्वरलू   तेजस्वी महिला समिति के अध्यक्ष  द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  

समाज के  बच्चों एवं बड़ो दवारा विभिन प्रकार के खेल खुद का कार्यक्रम किया गया था जिसका पुरुस्कार वितरण मुख्य अथितियो दिया गया  उपस्थित लोगों के द्वारा इस शुभ दिन पर अपने संदेश व विचार प्रस्तुत किए। समाज के लोगों ने कहा कि यह पर्व केरल का लोकप्रिय त्यौहार है केरल में फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है यह एक खूबसूरत त्योहार है जो सभी समुदायों को एक साथ जोड़ता  है इस दौरान उत्सव के पीछे की पौराणिक कहानियों को  समाज के प्रमुख लोगो ने   सुनाएं।इस पूरे कार्यक्रम की प्रबंधन द्वारा सराहना की गई। अंत मे केरल राज्य के विभिन्न व्यंजनों को केला के पत्ते में परोसा गया।  इस कार्यक्रम के दौरान बड़े बचेली एनएमडीसी के कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक धमेंद्र आचार्य , एम.एम. अग्रवाल उप महाप्रबंधक सिविल , जेड एन अंसारी सहायक महा महाप्रबंधक सिविल मौजूद  थे एवं समाज के पदाधिकारी  मौजूद रहे  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मेरी जोसेफ द्वारा किया गया


अन्य पोस्ट