बेमेतरा

19 करोड़ के कम्पोजिट बिल्डिंग जगह-जगह टपक रहा पानी
26-Sep-2022 3:16 PM
19 करोड़ के कम्पोजिट बिल्डिंग  जगह-जगह  टपक रहा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 सितंबर। 
19 करोड़ 56 लाख की लागत से बनकर पांच साल पहले अस्तित्व में आए कम्पोजिट भवन को अब मरम्मत की दरकार है। प्रदेश में भब्यता के लिए पहचाने जाने वाले कम्पोजिट भवन के संधारण को लेकर बरती जा रही उदासीनता का परिणाम है कि अनेक स्थानों पर ग्रेनाइट उखडऩे लगा है। पोर्च में चार से पांच स्थानों पर पानी टपकने टपकता है। पानी के रिसाव के जगहों से होने लगा है, जिसके चलते भवन की सूरत बिगडऩे लगी है।

इस पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला का कहना है कि कम्पोजिट परिसर पर ग्रेनाइट उखडऩे व पानी टपकने के साथ अन्य मेंटेनेंस कार्य करने को लेकर ईई लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है।

कम्पोजिट भवन आज पांच साल बाद संधारण नही होने से उखड़ते ग्रेनाइट भब्यता बिगडऩे लगा है। जिस भब्यता से भवन बनाया गया है उसे उसके अनुकूल समय-समय पर लोक निर्माण विभाग के पास 8 से अधिक इंजीनियर व अन्य तकनीकी जानकारी रखने वाले अधिकारियों के होने के बावजूद भी 46 कार्यालय वाले भवन की खामियों को दुरुस्त नही किया जा रहा है , जिसके परिणामस्वरूप भवन से रिसते हुए पानी रोते हुए नजर आने लगा है। बारिश होने पर कई कमरों में तेज बारिश का पानी घुसता है, साथ ही वही के स्थानों पर एल्युमिनियम प्लेट से बनी सीलिंग से हमेशा बारिश का पानी रिसकर भवन के बरामदे में भर रहा है। जिला मुख्यालय के सबसे प्रमुख कार्यालय में इस तरह की स्थिति होने पर सवाल उठने लगा है।
एल्युमिनियम सीलिंग से रिस रहा पानी, कहीं गिर न जाए 

लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेके पर बनवाया गया भवन अपने निर्माण के दौरान ही ग्रेनाइट में नट-बोल्ट लगाए जाने को लेकर चर्चा का विषय रहा था। जानकर बताते हैं कि पूर्व में इस भवन को 13 करोड़ की लागत से बनाया जाना था पर बजट बढ़ते-बढ़ते 19 करोड़ 56 लाख रुपए तक पहुँचा था। भारी भरकम रकम खर्च कर बनाये गए कम्पोजिट भवन निर्माण में खामियां को दुरुस्त करने के लिए कागजी आदेश जारी किए जाने के बाद भी दुरुस्त होते दिखाई नही दे रहे हैं।

सामने नट-बोल्ट वाला ग्रेनाइट लगाया , पीछे कलर वाला प्लेट 
भवन के सामने ग्रेनाइट लगाया गया पर भवन के  पोर्च व पीछे के हिस्से में हूबहू कलर वाला प्लेट लगाया गया है, जिसके कारण रंग खराब होने लगा है। भवन को जिस कल्पना के साथ तैयार किया गया था उस दौरान माना जा रहा था कि भवन सुंदरता के साथ टिकाऊ निर्माण के लिए पहचाना जाएगा पर समय दर समय भवन की भब्यता कमजोर पडऩे के साथ-साथ कमजोरियों को दुरुस्त नही किए जाने की वजह से भवन की स्थिति खराब होते जा रही है।

पांच साल एक महीने से संचालित है दफ्तर 
भवन में पांच साल से अधिक समय से अनेक विभागो का जिला स्तरीय दफ्तर संचालित किया जा रहा है। इन पांच साल में कम्पोजिट भवन से रिसते पानी की समस्या का आज तक निराकरण नही किया गया है, जिसकी वजह से कार्यालय का के हिस्से में रिसाव बना रहता है।
कांच के फि़ल्म खराब पर बदल नही रहे हैं 
कम्पोजिट भवन के सबसे ऊपरी तल में क्रेड़ा कार्यालय के सामने लान पर लगाया गया कांच पर लगाया गया फि़ल्म बीते एक साल से खराब हो चुका है, जिसे चंद बजट से बदला जा सकता है, पर इस पर कोई विचार नही किया गया है।
सिर पर कपड़ा रख ले भाई  प्रति मंगलवार के दौरान जिले भर के लोग कार्यालय पहुँचते है। पोर्च में पहुँचने के बाद लोग पानी टपकने से बचने के लिए एक-दूसरे को सिर पर हाथ या कपड़ा रखने की सलाह देते नजर आते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news