महासमुन्द

विधायक द्वय के साथ सभी संगठन प्रमुख जिला निर्माण की मांग पर करेंगे सीएम से चर्चा
26-Sep-2022 3:22 PM
विधायक द्वय के साथ सभी संगठन प्रमुख जिला निर्माण की मांग पर करेंगे सीएम से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरायपाली, 26 सितंबर। जिला निर्माण संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक ब्लॉक कॉलोनी स्थित समिति के अध्यक्ष के कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद एवं बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन से सर्व समाज प्रमुख ,रायपुर स्थित उनके निवास में मुलाकात करेंगे एवं सरायपाली को जिला बनाने की मांग करेंगे ,रायपुर जाने हेतु सर्व समाज प्रमुखों को अपने अपने समाज के प्रतिनिधियों को रायपुर ले जाने हेतु जिम्मेदारी दी गई।

विदित हो कि जिला में निर्माण संघर्ष समिति द्वारा विगत कई वर्षों से सरायपाली को जिला बनाने हेतु मांग कि जा रही है,परंतु दुर्भाग्य से सरायपाली जिला नहीं बन पाया और फुलझर क्षेत्र  के लोग अभी तक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जिला निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य लगातार विधायकों के संपर्क में हैं और लगातार विधायकों से अनुरोध कर रहे हैं कि सरायपाली को जिला बनाया जाए, आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब मुख्यमंत्री से रायपुर में मुलाकात किया जाएगा तब अंचल के सभी समाज प्रमुखों के जिला निर्माण हेतु मांग पत्र सभी संगठन प्रमुख सभी सरपंचों के मांग पत्र संकलित कर  मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा इस हेतु सभी समाज प्रमुख एवं संगठन प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है साथ हीसरायपाली विकासखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गयी है और दो से तीन दिवस के अंदर जिला निर्माण हेतु सभी समाजों, सभी संगठनों,सभी पंचायतों से सरपंचों के जिला निर्माण के मांग पत्र संकलित कर लिए जाएं,आज की बैठक में प्रमुख रूप से जिला निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष  तिलक प्रसाद साहू, विवेक कर शर्मा, खेमराज पटेल, अमृत लाल पटेल स्काउट अध्यक्ष, किशोर भोई, राजाराम पटेल, किशोर कुमार रथ, जन्मजय नायक, निखिल कुमार कानूनगो, मनोज यादव ,हेमंत शर्मा,पूर्णानंद मिश्रा,  सौरभ सतपथी सहित जिला निर्माण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news