रायपुर

रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट देखने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
26-Sep-2022 3:22 PM
रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट देखने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

मैच के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर।
राजधानी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए यातायात पुलिस ने मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए रूट प्लान तैयार किया है। जिसमें खिलाडय़िों और वीआईपी के लिए अलग रूट व पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार पास धारी वाहन चालक एवं बिना पास धारी वाहन चालकों के लिए भी अलग-अलग रूट व पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गई।

क्रिकेट मैच देखने वाले इन मार्गों से निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। बिलासपुर बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग बिलासपुर मार्ग एवं बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आने वाले रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग पी-7,8,9 में अपना वाहन पार्क कर  स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। वहीं दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से ग्राम सेरीखेड़ी नया रायपुर टर्निंग से होकर नया रायपुर में प्रवेश कर साईं हॉस्पिटल से होकर सेंध तालाब पार्किंग पी-6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। आरंग महासमुंद से आने वाले वाहनों के लिए राजमार्ग 53 से नवागांव स्टेडियम होकर परसदा पार्किंग पी-7,8,9 में अपना वाहन पार्क करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर आने वाले दर्शक ग्राम तूता से नया रायपुर  साईं हॉस्पिटल पार्किंग पी-5 ,6 में अपना वाहन पार्क करेंगे। गोल्डन, सिल्वर प्लेटिनम,कार्पोरेट बॉक्स टिकट धारी कया बांधा ट्रेनिंग से कोटरा भांठा चौक होकर सेक्टर 4 से सेंध तालाब स्टेडियम के चारों ओर ें अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम प्रवेश करेंगे। इस पूरे मैच के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

मैच के दौरान स्टेडियम में प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना पूर्णत: वर्जित होगा।  शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ। वाटर डिब्बे, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु । खाद्य पदार्थ को पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। मैच के दौरान नया रायपुर स्टेडियम की ओर भारी वाहन बंद रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news