कोरिया

लाहिड़ी महाविद्यालय की रासेयो इकाई ने मनाया एन एस एस स्थापना दिवस
26-Sep-2022 3:24 PM
लाहिड़ी महाविद्यालय की रासेयो इकाई ने मनाया एन एस एस स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 चिरमिरी,   26 सितंबर।
शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रासेयो का स्थापना दिवस स्वच्छता, श्रमदान, जागरुकता रैली और व्याख्यान कार्यक्रम के माध्यम से मनाया।

रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर  सर्वप्रथम महाविद्यालय की रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय के नेतृत्व और कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र के नेतृत्व में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर संपूर्ण परिसर की साफ सफाई का कार्य किया।स्वच्छता अभियान के पश्चात स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर से छोटाबाजार शंभू चौक तक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरुकता रैली का आयोजन किया।

रैली में कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति नगर वासियों को जागरूक करने के लिए आकर्षक नारे लगाए। 

रैली के पश्चात महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में स्वयंसेवकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित स्वयंसेवकों और अन्य छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि रासेयो परिवार विश्व में युवाओं का सबसे बड़ा परिवार है।  राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडक़र स्वयंसेवक समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण करता है। उन्होंने महाविद्यालय के नवप्रवेशित छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडऩे का आह्वान किया।   इसी कड़ी में डॉ. धनसाय देवांगन ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को उनके व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को उन्हें समाज से जुडक़र कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

जय सिंह सारस्वत सहायक प्राध्यापक भूगर्भ शास्त्र और डॉ.प्रदीप सिंह सहायक प्राध्यापक भूगोल ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपने आसपास के लोगों  की सेवा करने एवं सहयोग करने की भावना विकसित करने की बात  कही एवं अपने आपको अनुशासन में रहते हुए राष्ट्र विकास में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए कहा।

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मैं से पहले आप की बात करता है। 

कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयंसेवकों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्राणीशास्त्र विभाग से डॉ. कविता कृष्ण मूर्ति, वाणिज्य विभाग से सुश्री प्रेमा कुजूर सहित विविध विभागों के अतिथि व्याख्याता विशेष रुप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रिंस कुमार सिंह ने किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक दुर्गेश ,अमन, रोनित ,अर्जुन ,ज्योतिर्मय तिवारी, कुंदन, मोहित यादव, शिवसागर, मनीष, विद्यासागर विक्रांत, आदि का मुख्य योगदान रहा।   कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महाविद्यालीन कर्मचारियों, अधिकारियों एवं छात्र - छात्राओ  को कार्यक्रम के सफल आयोजन  के लिए कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news