सरगुजा

ग्रामीण खेल और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने राजीव मितान क्लब एक बेहतर प्रयास-आदित्येश्वर
26-Sep-2022 7:18 PM
ग्रामीण खेल और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने राजीव मितान क्लब एक बेहतर प्रयास-आदित्येश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 सितंबर।
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, प्रवक्ता आशीष वर्मा थे ।

हाईस्कूल मैदान में परसा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि ग्रामीण खेल और सांस्कृतिक प्रतिभाओ को निखारने और गांव के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में राजीव मितान क्लब एक बेहतर प्रयास है। इसमें एक तिहाई भागीदारी महिलाओं की होनी चाहिए। उन्होंने युवा मितानों से खेल के साथ साथ गांव के मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने कहा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जब घोषणा पत्र बनाने निकले थे तब युवाओं ने उनसे खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कुछ करने की मांग की थी। समाज के हर तबके का ध्यान रखने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे की दिशा में बेहतर काम किया है। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा युवाओ में व्यक्तित्व विकास के साथ साथ नेतृत्व क्षमता भी विकसित होगा।

प्रतियोगिता में फुटबॉल, खो खो, कबड्डी, जलेबी दौड़ जैसे खेल खेले जाएंगे। अतिथियों ने कबड्डी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया, जिला प्रवक्ता गुरप्रीत सिद्धू, अविनाश कुमार, निखिल विश्वकर्मा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news