राजनांदगांव

खराब रोड़ पर सीएम ने कहा घटिया निर्माण के लिए पूर्व सीएम रमन जिम्मेदार
27-Sep-2022 12:05 PM
खराब रोड़ पर सीएम ने कहा घटिया निर्माण के लिए पूर्व सीएम रमन जिम्मेदार

   बम्लेश्वरी दर्शन कर सीएम ने साधा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्वांर नवरात्र के पहले दिन सोमवार को आदिशक्ति  मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य एवं जिले की जनता की खुशहाली की कामना करते विशेष आरती की। मुख्यमंत्री के साथ विधायक भुनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान समेत अन्य क्षेत्रीय नेता शामिल थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीपेड में कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने स्वागत किया। इसके बाद वह सीधे दर्शन के लिए ऊपर स्थित मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खराब सडक़ों को लेकर हो रही बयानबाजी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर दोष मढ़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पूर्व सीएम रमन के कार्यकाल में सडक़ निर्माण में गुणवत्ता को नजर अंदाज नहीं किया जाता तो आज सडक़ें चार साल में खराब नहीं होती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सडक़ को लेकर भाजपा बेवजह आक्रामक हो रही है। जबकि उनके कार्यकाल में ही बनी सडक़ें पूरी तरह से जमींदोज हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वायदे उनकी सरकार ने किए हैं, उसे पूरा किया जा रहा है। रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल को देखें तो पता चलता है कि वायदों को नजर अंदाज किया गया है। हमारी सरकार  का एक साल बाकी है। हमने जो वायदा किया उसे पूरा किया जाएगा।

इधर मुख्यमंत्री ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन में पूजन सामग्री के अलावा श्रीफल, माता की चुनरी और विशेष पूजा के सामग्रियों को मां को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने करीब आधा घंटा ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर पर पूजा-अर्चना की। उनसे कांग्रेस के आला नेताओं ने मुलाकात भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news