बस्तर

बस्तर दशहरा, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
27-Sep-2022 2:46 PM
बस्तर दशहरा, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 सितंबर
। दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित टाउन क्लब मैदान में जिला प्रशासन के सहयोग से  बादल एकेडमी आसना द्वारा  28 सितम्बर से  02 अक्टूबर तक बस्तर दशहरा 2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग के विभिन्न लोकनृत्य दलों के द्वारा पारम्परिक लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।

दक्षिण मध्य क्षेत्र नागपुर के लोकनर्तक दलों द्वारा लोक नृत्यों की प्रस्तुति कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इस पाँच दिवसीय आयोजन में बस्तर जिले के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों से आये हुए स्कूली छात्र - छात्राओं द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों में बस्तर की समृद्ध संस्कृति की भव्य झलक देखने को मिलेगी।

छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं बस्तरिया पारंपरिक लोक नृत्य की श्रृंखला में हल्बी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य कत्थक नृत्य, गोंधड़ देवी नृत्य, बस्तरिया विवाह संस्कार नृत्य, सरगुजिहा नृत्य, परब नृत्य, भतरी नृत्य, संथाली नृत्य और गोण्डी लोकनृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही बस्तर के वाद्य यंत्रो का वादन, गीत एवं नाटक की भी आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के पांचों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news