राजनांदगांव

आरके नगर पानी टंकी से आज शाम नहीं होगा पेयजल आपूर्ति
27-Sep-2022 3:04 PM
आरके नगर पानी टंकी से आज शाम नहीं होगा पेयजल आपूर्ति

राजनांदगांव, 27 सितंबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत आरके नगर स्थित उच्च स्तरीय जलागार को साफ  कराया जाना है।
सफाई करने के कारण आरके नगर स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। जिससे आरके नगर (क्षमता 16 लाख लीटर) टंकी से 27 सितंबर को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण आरके नगर, अनुपम नगर, सहदेेव नगर, कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कालोनी, कुंज विहार कालोनी, गायत्री कालोनी, जल तरंग कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आर्शीवाद कालोनी, हरिओम नगर, रिद्धी-सिद्धि कालोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मी नगर, जीवन कालोनी-ए, गांधीनगर, चंद्राकालोनी एवं आशानगर क्षेत्र में 27 सितंबर की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। 28 सितंबर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट