धमतरी

एरिया कॉन्फ्रेंस में धमतरी क्लब को सर्वाधिक अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लीनेस बनीं जानकी गुप्ता
27-Sep-2022 3:05 PM
एरिया कॉन्फ्रेंस में धमतरी क्लब को सर्वाधिक अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लीनेस बनीं जानकी गुप्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 सितंबर।
आल इंडिया लीनेस क्लब द्वारा दुर्ग के होटल में एरिया कॉन्फ्रेंस कराई गई। इसमें चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अंजू कटारे एवं एरिया ऑफिसर लक्ष्मी चंद्राकर ने धमतरी क्लब की अध्यक्ष लीनेस जानकी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान दिया। साथ ही धमतरी क्लब को सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन ,सर्वश्रेष्ठ एरिया विजिट ,उत्कृष्ट कार्य कोरोना वरियर्स, उत्कृष्ट कार्य रक्तदान एवं दिव्यांग सेवा ,उत्कृष्ट कार्य स्वरोजगार एवं मानवता ,उत्कृष्ट कार्य निर्धन कन्या विवाह , उत्कृष्ट कार्य वृक्षारोपण का सम्मान अवार्ड दिया गया।

वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस सोनाली ओसवाल, चीफ एडवाइजर लीनेस मृदुला रोजिन्दार, डिस्ट्रिक्ट सचिव लीनेस रश्मि अग्रवाल,पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट शबाना नाज की उपस्थिति में दिए गए इन सम्मान में ज्योति शांडिल्य को सर्वश्रेष्ठ सचिव एवं लीनेस सरिता अग्रवाल को उत्कृष्ट कोषाध्यक्ष का सम्मान मिला। लीनेस भारती खंडेलवाल एवं ज्योति गुप्ता को मंच से विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने एरिया ऑफिसर को उनके सम्मान, मार्गदर्शन ,हौसला देने एवं प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।

कहा कि हमारे द्वारा किसी के लिए किया गया नेक कार्य किसी न किसी अच्छे प्रतिफल के रूप में हमारे पास आ जाता है। इसीलिए लोगो की मदद का हाथ बढ़ाएं। जीवन में नेक कार्य करने के लिए अच्छे भावों का होना आवश्यक है और अच्छे भावों के लिए उत्तम भावना का होना अति आवश्यक है हालांकि, अक्सर हम अपनी जटिलताओं और लालच, इच्छाओं, स्वार्थ और अज्ञानता की प्रवृत्तियों से त्रस्त होते हैं हमें भौतिक दुनिया में सफलता मिल सकती है लेकिन यह जरूरी नहीं कि खुशी में तब्दील हो, खुशी तब प्राप्त होती है जब हम परोपकार करते हैं। सचिव ज्योति शांडिल्य ने बताया कि धमतरी क्लब को कॉन्फ्रेंस में सवार्धिक अवार्ड प्राप्त हुए। अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड प्राप्त करके धमतरी शहर का मान बढ़ाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news