महासमुन्द

रात तीन बजे कार्रवाई शुरू कर सुबह होते जेसीबी से ढहा दिए गए एनएच-353 किनारे बने 17 पक्की दुकान
27-Sep-2022 3:08 PM
रात तीन बजे कार्रवाई शुरू कर सुबह होते जेसीबी से ढहा दिए गए एनएच-353 किनारे बने 17 पक्की दुकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 सितम्बर।
एनएच 353 सडक़ किनारे अतिक्रमण कर सरकारी जगह में निर्माणाधीन पक्की दुकानों को जिला प्रशासन ने ढहा दिया है। यह कार्रवाई बीती रात तीन बजे शुरू की गई। सुबह होते तक जेसीबी से एनएच-353 किनारे बने 17 पक्की दुकान गिराए गए, एक ठेले को भी हटा दिया गया। एसडीएम भागतवत जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों का करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इससे पूर्व में ग्राम पंचायत स्तर पर इन अतिक्रमणकारियों को  नोटिस भेजकर अतिक्रमण न करने व दुकान न बनाने की अपील जिला प्रशासन कर कर रही थी। लेकिन पंचायत के नोटिस को अतिक्रमणकारी नजर अंदाज कर रहे थे। आखिरकार जब वे नहीं मानें तो प्रशासन ने भी अतिक्रमणकारियों को निर्माण करने दिया। जब निर्माण हो गया तो आधी रात तोडऩे की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत की टीम भी मौजूद थी।

मालूम हो कि ग्राम खरोरा सडक़ किनारे गांव नरेश चंद्राकर, पन्ना चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, मोहम्मद नवी, अजय चंद्राकर,खम्मन, लोकेश चंद्राकर, लोचन बघेल, टिकेश्वर चंद्राकर, भोजराम चंद्राकर एवं ठेला लगाने वाले खोमन ढीढी ने अतिक्रमण किया था। खोमन को छोडक़र सभी ने पक्का दुकान का निर्माण किया था। इसमें मो.नवी की 2, अजय की 3, खम्मन की 2, लोकेश चंद्राकर की 2, लोचन बघेल की 2, टिकेश्वर व भोजराम, नरेश, पन्ना व बलदाऊ चंद्राकर की एक-एक दुकान थी। इन सभी दुकानों को जेसीबी से ढहाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news