महासमुन्द

मंदिरों में जले आस्था के दीप भक्तों की कतारें, रास-गरबा में भी उत्साह
27-Sep-2022 3:09 PM
मंदिरों में जले आस्था के दीप भक्तों की कतारें, रास-गरबा में भी उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 सितम्बर।
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान प्रथम दिवस सोमवार को देवी मंदिरों में आस्था के दीप जगमगा उठे।

कोरोना काल की पाबंदियों के बाद इस बार पूरी क्षमता के साथ भक्तों को मंदिरों में प्रवेश दिया जा रहा है,इसके चलते कल पहले दिन से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर आई। स्थानीय मंदिरों के साथ अंचल के सभी मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रही। मंदिरों में शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना कर 2220 ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। 

गौरतलब है कि इस साल मंदिरों में पूरे उत्साह के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। इस बार क्षेत्र में भक्तिमय माहौल पहले दिन से ही नजर आने लगा है। शहर के पंडालों में भी देर रात तक दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई। कोविड की पाबंदियों की वजह से पिछली बार फीकीरही नवरात्रि की रौनक को इस बार दोगुने उत्साह के साथ पूरा किया जा रही है। महासमुंद के आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गरबा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें नवरात्र के दौरान नगर के लोग शामिल होकर उत्सव का आनंद उठाएंंगे।

महासमुंद की कुलदेवी महामाया मंदिर सहित अंचल की देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त पर 2220 ज्योति कलश की स्थापना की गई। पिछले वर्ष कोरोना गाइडलाइन की वजह से भक्तों का ज्योतिकलश कक्ष में प्रवेश प्रतिबंधित था। मगर इस बार बाध्यता नहीं है। ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने वाले भक्त अपने ज्योति कलश के दर्शन इस बार कर पाएंगे। 

बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, मलेरिया ऑफिस, बीटीआई रोड, दुर्गा चौक गुडरुपारा, इमली भांठा, नया पारा, एकता चौक सहित कई स्थानों पर माता की प्रतिमा की स्थापना की गई है, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। ग्राम बिरकोनी में सोमवार से शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम शुरू हो गई है।

बाजार चौक दुर्गा मंदिर में विराजित मां के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। ग्राम के पुरोहित ने यहां शुभ मुहूर्त में प्रतिमा स्थापित किया। मंदिर कक्ष में 49 ज्योति कलश और जंवारा 
स्थापित किया गया है। दुर्गा पंडाल को आकर्षक बनाया गया है। 

संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भी कल सोमवार को शारदेय नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान क्षेत्रवासियों को नवरात्र की बधाई देते हुए क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। संसदीय सचिव ने खट्टी.कोना स्थित सोनई रूपई मंदिर में विधिवत पूजा.अर्चना कर मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news