रायगढ़

शिव शक्ति स्टील प्लांट में मिली खामियां, जांच के बाद प्रबंधन को नोटिस
27-Sep-2022 3:21 PM
शिव शक्ति स्टील प्लांट में मिली खामियां, जांच के बाद प्रबंधन को नोटिस

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 सितंबर। 
शिव शक्ति स्टील प्रा. लिमि. प्लांट का औचक निरीक्षण में पहुंची आईएचएसडी बिलासपुर की टीम को ढेरों खामियां मिली। प्लांट के अधिकारी धीरज माटोरिया व कारखाना मैनेजर विपुल माली को 8 बिन्दुओं पर नोटिस जारी किया गया है।

इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट बिलासपुर के सहायक संचालक विजय सिंह पोटाई ने बीते 17 सितंबर को इस प्लांट का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्लांट में कारखाना मैनेजर विपुल माली मौजूद थे।
जांच के दौरान प्लांट में कारखाना एक्ट का खुलकर उल्लंघन किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान कारखाने में प्रेशर वेसल्स की सक्षम व्यक्ति द्वारा जारी अद्यतन टेस्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई। कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि संबंधी जानकारी, दस्तावेज निरीक्षण के दौरान मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किये गए।

प्लांट में नियोजित श्रमिकों के प्रशिक्षण, जानकारी, अनुदेश आदि से संबंधित जानकारी व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसी तरह आपात स्थिति से निपटने के लिए ऑनसाईट इमरजेंसी प्लान भी अद्यतन नहीं पाया गया। चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कारखाने में स्थापित व्यवसायजन्य स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सेवायें व सुविधायें संतोषप्रद नहीं पाया गया। इसके अलावा कारखाने के आईबी 225 क्षेत्र में स्थापित सीढ़ी में हैंडरेल क्षतिग्रस्त मिला तो बैक फिल्टर वाले क्षेत्र में स्थापित रोटेटिंग मशीन में सुरक्षा आवरण, फेसिंग या कोई अन्य विकल्प नहीं पाये गए। वहीं प्लांट के प्रोडक्ट हाउस में नियोजित कामगार कीर्थराम बिना मॉस्क के कार्य में नियोजित पाये गए। निरीक्षण में मिली ढेरों खामियों की स्थिति में बिलासपुर के सहायक संचालक ने 22 सितंबर को शिव शक्ति स्टील के अधिभोगी धीरज माटोरिया और मैनेजर विपुल माली को कुल 8 बिन्दुओं पर नोटिस जारी किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news