राजनांदगांव

नौ दिन देशभर में होगी सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित - छन्नी
27-Sep-2022 3:34 PM
नौ दिन देशभर में होगी सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित - छन्नी

कार्यक्रमों में शामिल हुई खुज्जी विधायक

राजनांदगांव, 27 सितंबर। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना के कार्यक्रम में शामिल हुई। नवरात्र के पहले दिन विधायक को स्थापना कार्यक्रम में शामिल देखकर समिति के सदस्य उत्साहित नजर आए।

चिचोला के ग्राम पंचायत रानीतलाब में नवदुर्गा उत्सव समिति व ग्रामीणों द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम रखा था, जहां विधायक श्रीमती साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां आदिशक्ति की आराधना के पर्व के महत्व को बताया। इसी तरह ग्राम कुबराडीह में भी विधायक श्रीमती साहू ने पूजा-अर्चना कर प्रतिमा स्थापना में शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आज नवरात्र पर्व पर माता के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना ना सिर्फ  परम सौभाग्य है, बल्कि आने वाले नौ दिनों तक क्षेत्र सहित पूरे देश में जस जगराता के माध्यम से आदिशक्ति की सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती रहेगी।

कार्यक्रम में एकनाथ सिन्हा, जनपद सदस्य चुम्मन साहू, जनपद सदस्य मनीराम सहारे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सचिव अमित अग्रवाल, रानीतालाब उपसरपंच रामकुमार नेताम, चैनसिंग नेताम, सुखचैन लहरे, बाबूलाल जोशी, गुहाराम, भुनेश्वर निषाद, चिंताराम नेताम, धरम कोहके, रणवीर सिंह, सुंदरीपा बंजारे, चंद्रिका चद्रवंशी, वैसाखिन चंद्रवंशी, इंद्राबाई लहरे, यशोदा लहरे आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news