राजनांदगांव

जनपद पंचायतों में होगा जागरूकता शिविर
27-Sep-2022 3:38 PM
जनपद पंचायतों में होगा जागरूकता शिविर

राजनांदगांव, 27 सितंबर। शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा विशेष मार्गदर्शन व जागरूकता शिविर का आयोजन जनपद कार्यालयों में किया जाएगा।
 शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। जनपद पंचायत डोंगरगांव में 28 सितंबर को, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 30 सितंबर को, जनपद पंचायत छुरिया में 3 अक्टूबर को, जनपद पंचायत मानपुर में 7 अक्टूबर को, जनपद पंचायत मोहला में 11 अक्टूबर को, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में 13 अक्टूबर को, जनपद पंचायत छुईखदान में 17 अक्टूबर को तथा जनपद पंचायत खैरागढ़ में 19 अक्टूबर को विशेष मार्गदर्शन व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट