राजनांदगांव

डोंगरगढ़ मेला के लिए जवानों को ड्यूटी वितरित
27-Sep-2022 3:39 PM
डोंगरगढ़ मेला के लिए जवानों को ड्यूटी वितरित

ड्यूटी वितरण से पूर्व एसपी ने जवानों को किया ब्रीफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
क्वांर नवरात्र पर्व 26 सितंबर से आगामी 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर डोंगरगढ़ में क्वांर नवरात्र पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को लेकर जवानों को तैनात किया गया है। वहीं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के एवं संपूर्ण नवरात्र पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है। इसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस में 4 सेक्टर लगभग एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मेला ड्यूटी लगाया गया है, जिसे छीरपानी परिसर में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं सेनानी 8वीं वाहिनी राजनांदगांव सरजूराम सलाम द्वारा ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। यातायात पुलिस द्वारा अंजोरा बायपास से डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह बेरिकेट्स व पुलिस जवान तैनात किया गया है। ऊपर और नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर तक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news