सरगुजा

राजमाता देवेंद्र कुमारी की स्मृति में ग्रामीण फुटबॉल लीग स्पर्धा
27-Sep-2022 7:12 PM
राजमाता देवेंद्र कुमारी की स्मृति में ग्रामीण फुटबॉल लीग स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 सितंबर। राजमाता स्व. देवेंद्र कुमारी सिंहदेव जी की स्मृति में ग्राम लब्जी में ग्रामीण फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता 7 दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में आसपास के करीब 16 ग्राम पंचायतों यथा केशवपुर ,मेन्द्राखुर्द, परसोढी, कंचनपुर ,बिशुनपुर, कोलडीहा,गुमगरा,बासेनपारा, दरिमा कोटेया आदि के फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।आज ग्राम लब्जी में फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष तथा रेडक्रोस सोसायटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत लब्जी ग्राम पंचायत के सरपंच जोगिंदर लाल, पूर्व सरपंच रामलाल पैकरा, वरिष्ठ ग्रामीण जेठू राजवाड़े ,शिव प्रसाद ,संतोष राजवाड़े, गंगा सुनवानी,विनोद यादव,भारत भारती आदि ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण फुटबॉल प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से गांव में ऐसे आयोजन की सख्त आवश्यकता है। खेल भावना के कारण लोगों में जहां अच्छा समन्वय एकता और सदभाव स्थापित होता है वहीं जनप्रतिनिधियों तक ग्रामीण अंचल की बहुत सी समस्याएं तथा बुनियादी आवश्यकता का पता चलता है।इसलिए इस आयोजन के करताधर्ता तथा आयोजको को मैं साधुवाद देता हूं। श्री सिंहदेव ने कहा कि आशा करता हूं कि फुटबॉल जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए निचले स्तर से खिलाडिय़ों को इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहेगा । अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा खिलाड़ी होना बहुत जरूरी है।

खिलाडिय़ों की जो भी समस्याएं व कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि फुटबॉल सरगुजा जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है खिलाड़ी अत्यंत कम खर्चे में ग्रामीण अंचल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हैं । बरसात के मौसम में जगह-जगह गांव में फुटबॉल मैच आयोजित किये जाते है जिससे गांव वालों को अच्छा प्रोत्साहन और सहयोग मिलता है।मैच के संयोजक गुरप्रीत सिंह हैं तथा सभा का संचालन शुभम जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा बंटी, अशफाक अली, निखिल विश्वकर्मा, आलोक सिंह अजय सिंह, पंकज शुक्ला रणदीप ढिल्लों आदि उपस्थित थे। आज का मैच लब्जी युवा क्लब और नवापारा की टीम के बीच खेला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news