दन्तेवाड़ा

समर्पण अभियान की शुरुआत
27-Sep-2022 8:38 PM
समर्पण अभियान की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 सितंबर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु समर्पण अभियान की सोमवार को शुरुआत की इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्हें कानूनी सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन और उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट