राजनांदगांव

भ्रामरी देवी को लेकर जसगीत तैयार
28-Sep-2022 2:10 PM
भ्रामरी देवी को लेकर जसगीत तैयार

नवरात्र में होगी रिलीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 सितंबर।
साहित्य सृजन, भक्तिगीत, हास्य सम्मेलन जैसे विविध कार्यों से ख्याति प्राप्त कर रहे भुरभुसी निवासी मिनेश साहू ने गंडई स्थित भवरदाह में विराजमान मां भ्रामरी देवी को लेकर जस गीत तैयार किया था। जिसका प्रकाशन इसी नवरात्रि में किए जाने की जानकारी उनके द्वारा दी गई है।

ज्ञात हो कि गंडई नगर से महज 5-6 किमी दूर स्थित भड़भड़ी जंगल के बीच घने वनों के बीच भंवरदाह में भ्रामरी देवी विराजमान है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के कृष्ण पक्ष में यहां जोत प्रज्जवलित होता है। उक्त भ्रामरी देवी गंडई के राज परिवार स्व. लाल डोगेन्द्र शाह खुसरो की कुल देवी है।

बताया जाता है कि पूर्व में हुए युद्धों में भामरी देवी ने भावर के रूप में राज परिवार का बहुत साथ दिया और युद्धों में जीत दिल दिलवाए हैं। उक्त स्थल का नाम भवरदाह है और यह नाम वहां स्थित अत्याधिक मात्रा में रहने वाले मधुमक्खियों के कारण पड़ा है। उक्त माता भ्रामरी देवी के महिमा का बखान करने भुरभुसी निवासी साहित्यकार मिनेश साहू ने इस पर जसगीत की रचना की है। साथ ही संस्कारधानी राजनांदगांव के युवा गायक कांति कार्तिक यादव ने स्वर दिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध युवा बांसुरी वादक ओपी देवांगन राजनांदगांव द्वारा संगीत से सजाया गया है।
 


अन्य पोस्ट