कोरबा

विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती
28-Sep-2022 2:18 PM
विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

कोरबा, 28 सितंबर । महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना व भव्य शोभा यात्रा राधाकृष्ण की मनोहर नृत्य नाटीका के साथ मंचीय कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरूस्कार वितरण की साथ महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई गई।

महाराजा अग्रसेन जी की जयंती शुभरंभा साधूराम अग्रवाल जी के निवास में महाराज अग्रसेन जी कि पूजा अर्चना व आरती से किया गया इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का अयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आई राधा कृष्ण कि मनोहर नृत्य नाटिका ने शोभा यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थनों पर अपनी प्रस्तुति देकर मदमुक्त कर दिया शोभा यात्रा में भारी संख्या में अग्रबन्धु और महिलाऐं उपस्थित हुये इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन जी व माता माधवी देवी के मनोहार झाकी और आठरह गौत्रों कि झांकी ने महाराजा अग्रसेन जी के महत्व को बढा दिया

रास्तें में ईनामी कूपन के साथ लक्की ड्रा की व्यवस्था कि गई थी शोभा यात्रा में अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारीगण व अध्यक्षा आभा अग्रवाल ने व्यवस्था विषेष नजर बनाई रखी थी शोभा यात्रा में जयसिंह अग्रवाल कैबिनेट मंत्री  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (छत्तीसगढ शासन ) भी उपस्थित रहे शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन के नारे व भजनों ने अपना ही समा बाध हुआ था लालूराम कलोनी से प्रारंभ शोभायात्रा सुनिलाया चौक पवार हाउस रोड होते हुए दर्री रोड में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में सभा के रूप् में परिणीत हुई।

श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में अयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि व पूर्व अध्यक्ष के साथ अग्रवाल सभा व सभी कार्यक्ररणी के अध्यक्ष के साथ 51 जोडों व अग्रबन्धुओं के द्वारा अग्रसेन जी कि महाआरती कि गई मंचीय कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जी कि शोभा यात्रा में अग्रबन्धुओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया और अपने एकजुटता का परिचय दिया है हमारे द्वारा नये अग्रसेन भवन के निर्माण के लिए भूमि पर कार्य जारी है जो शीध्र पूर्ण होगा इसके साथ ही अग्रवाल सभा व हमारी सहयोगी संस्थानाओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्य किये जा रहे है जिससे समाज का विकास दिखाई देने लगेगा ।

हमें समाज में जब भी जरूरत पडी वहां कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल का साथ मिला है उनके द्वारा महाराजा महाराजा अग्रसेन गौ शाला व श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में उनका योगदान महत्वपूर्ण है  इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (छत्तीसगढ शासन ) जयसिंह अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा  समाज  उन्नती कर रहा है हम सब समाज के कार्यो में बढचढ कर हिस्सा ले लेते है नौकरीयों में हमारे समाज के बच्चों के भी नाम अब  आने लगे है वे पढाई में भी अच्छे अंक लाकर अब नौकरियों में भी अपना स्थान बना रहे है मुझे कोरबा कि सेवा करने का मौका मिला है हमारे द्वारा कोरबा का विकास निरंतर किया जा रहा है व पढाई के नये विद्यालयों व महाविद्यालयों बनाये जा रहे है।

सडकों का निर्माण भी कराया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने कोरबा के विकास कार्यो की जानकारी दी श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के छात्रों व दिल्ली से आये राधा कृष्ण की नृत्यनाटिका ने एक बार मंचीय कार्यक्रम में जहां समा बाधा दिया इसके साथ में शोभा यात्रा के दौरान ईनामी कूपन के आये अग्रबन्धुओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी पुरूस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में अग्रबन्धुगण व महिलाये व भारी संख्या बच्चों उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news