बेमेतरा

मनमाने तरीके से बांटा गया आबादी पट्टा, घास जमीन को भी नहीं छोड़ा
28-Sep-2022 2:45 PM
मनमाने तरीके से बांटा गया आबादी पट्टा, घास जमीन को भी नहीं छोड़ा

कलेक्टोरेट पहुँचे ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 सितंबर।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन के पास फरियाद लेकर जिले भर के लोग पहुँचे थे। जन चौपाल के दौरान ग्राम आनंदगांव के लोगों ने पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा आबादी प्लाट का पट्टा मनमाने तरीके से बेचने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया। आवेदकों ने आवेदन के साथ दस्तावेज प्रस्तुत किया।

मंगलवार को जिला जिला कार्यालय में बेरला जनपद क्षेत्र के ग्राम आनंदगांव के ग्रामीणों ने पंचायत द्वारा मनमानी करने की शिकायत किया गया है। ग्रामीण राजेन्द्र वर्मा , तेजराम यादव , रमेश कुमार , ढालसिंग साहू व छत्रपाल दुबे सहित अनेक लोगों ने प्रस्तुत किए गए आवेदन में उल्लेखित किया कि गांव में पट्टा के लिए स्वीकृत भूखंड के अलावा घास जमीन का भी आबादी पट्टा जारी किए जाने की जानकारी प्रशासन को दिया गया है। इस तरह की स्थिति से गांव के लोगों को नुकसान हो रहा है , जिसकी जांच के लिए गांव वालों ने गुहार लगाया है , साथ ही अनियमितता को देखते हुए निरस्त काने की मांग की गई है।

मुझे मजदूरी नही दिया गया है -कमल
ग्राम परसबोड निवासी कमल कुटेल ने आवेदन प्रस्तुत कर अपने मजदूरी के करीब 48 हजार रुपए नही दिए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से किया है। आवेदक ने देनदार की जानकारी देते हुए मजदूरी दिलाने के लिए गुहार लगाया है।

आवारा मवेशियों से परेशान है पंडरभट्टा के ग्रामीण
जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर ग्राम पंडरभट्टा के किसान इन दिनों आवारा मवेशियों के द्वारा फसल नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किउल है।
 किसान महेश साहू , सेवकराम , रमेश , लुमन , अभय , रमेश यादव , हेमंत तिवारी ने बताया कि उसके गांव में बाहर से 70 मवेशियों से अधिक का जमवाड़ा रहता है जो फसल को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं। मवेशियों के कारण फसल चौपट हो रहा है। किसानों ने सभी मवेशियों को गौ अभ्यारण झालम व अन्य स्थानों में भेजने के लिए प्रशासन से गुहार लगाया है।

साहब निराश्रित पेंशन दिला दो -आसाराम
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बोरदेही से आवेदन लेकर पहुँचे 70 साल के आसाराम रात्रे ने बताया कि वो निराश्रित पेंशन के लिए एक साल से लगातार कार्यालय व पंचायत का चक्कर काट रहा हूँ।
पूर्व में उसके द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसे स्वीकृति किए जाने की जानकारी मुझे मिला था पर आज तक राशि नही दिया गया है। 70 साल की आयु में उसकी माली हालात खराब हो चुका है जिसके कारण अब गुजरबसर करने के लिए निराश्रित पेंसन बड़ा सहारा है। आवेदक द्वारा आवश्यक दस्तावेज भी सौपा गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र में काम देने की मांग
ग्राम सिंघनपुरी निवासी रंजीता टंडन ने जिला प्रशासन से गुहार लगाया है कि उसके पति की मौत करोना काल के दौरान हो चुकी है जिसके बाद उस पर बाल-बच्चे का पालन-पोषण करने का दायित्व आ चुका है जिसे देखते हुए गांव में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति करने के लिए गुहार लगाई है।

मुझे काम से निकाल दिया गया है -सूर्यकांत
जिला अस्पताल में वाटर एटीएम में काम करने वाले सूर्यकांत वैष्णव ने बताया कि जिला अस्पताल में 6 साल से वाटर एसटीएम चलाने का काम करता था जिससे दबाव के चलते ठेकेदार द्वारा काम से निकाल दिया गया है। काम से निकाले जाने के बाद परिवार की माली हालत खराब होना बताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news