गरियाबंद

शारदीय नवरात्र पर भव्य महाआरती
28-Sep-2022 2:48 PM
शारदीय नवरात्र पर भव्य महाआरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 सितंबर।
बजरंग दल व नवदुर्गा समिति चण्डी पारा पिपरौद एवं जनपद सदस्य कमलनारायण साहू के सयुक्त तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि पर माँ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया है।

मंगलवार को महाआरती में शामिल होने छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महामंत्री हलधर साहू, राजिम भक्तिन मन्दिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, तहसील अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष भोजराम साहू, वीरेंद्र साहू खोरपा, चन्द्रहास साहू चंपारण, पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष परदेसी राम साहू, इंद्रकुमार साहू, उपाध्यक्ष हेमलता साहू, पवन गुरु पंच, अवध राम साहू, योगेश साहू, बलराम साहू, राजू साहू, वीरेंद्र नवदुर्गा समिति अध्यक्ष सुन्दर लाल, तनुजा साहू, चमेली साहू, शिमला साहू, दानी साहू, चुम्मन साहू, प्रीतम, गीतेश, संदीप, पिंकू, प्रदीप, वरुण, वीरमणि  पवन, हेमप्रकाश, एवन, भोजराम, नोमेश तुकेश्वर नाथ, गोपी, डगेश, टेमन, पृथ्वी राम, तोमन, लोकेश, रामाधार, इंदल, रूपचंद, उमेश, पप्पू, जितेंद्र, विवेक, डुगेश, खोमेश, डिगेश, रोशन, दुष्यंत, रोशन, किशन, उत्तम, नाथू, वेणुगोपाल, जागृत, इन्द्र कुमार, भूषण, देवराज, उमराव, ताराचंद, दममु, तोमन, पोखराज, भीषम खेम लाल, होरीलाल, किशोर, देवेंद्र, रघुवेन्द्र, चित्रसेन, यश कुमार, रोशन, ईश्वर, टकेश, अनूप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीवासी पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि गांव में 5 वर्षों से महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। महाआरती में शामिल होने प्रदेश के राजनेता, सामाजिक, धार्मिक बंधु शामिल होते है। प्रतिवर्ष इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news