बेमेतरा

कॉलेज के युवा मतदाताओं को किया जागरूक
28-Sep-2022 2:49 PM
कॉलेज के युवा मतदाताओं को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 सितंबर। 
शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरू कला, वाणिज्य एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत युवा मतदाताओं को आधार संग्रह कार्यक्रम एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई तथा वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर फार्म 6 भरने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन में शासकीय पीजी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित विशेष शिविर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में पंजीयन हेतु चार अर्हता तिथि 1जनवरी,1 अप्रैल,1 जुलाई एवं1 अक्टूबर निर्धारित किये जाने तथा आधार को मतदाता सूची से लिंक करने के संबंध में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोश नामदेव ने बाताया कि1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6 भरकर आवेदन वोटर हेल्पलाईन एप्प के माध्यम से कर सकते हैं। आयोग द्वारा यह अवसर पहली बार प्रदान किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर जेके बारले ने भी सभी छात्र-छात्राओं को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आनलाईन सुविधा का लाभ उठाने और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के डाटा एण्ट्री आपरेटर लवकुश चन्द्राकर द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड करने एवं फार्म भरने की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
 इस अवसर नोडल प्रोफेसर डॉ.अंजली कश्यप, कैम्पस एम्बेसडर बादल पाटिल, मेघा देवांगन सहित निर्वाचन कार्यालय से धनेष लहरे, जयप्रकाश साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news