गरियाबंद

रासेयो इकाई की 25वीं वर्षगाँठ पर सम्मान समारोह
28-Sep-2022 2:51 PM
रासेयो इकाई की 25वीं वर्षगाँठ पर सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 सितंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना, सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 25वीं वर्षगाँठ पर सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. समरेन्द्र सिंह (राज्य एनएसएस अधिकारी) मुख्य अतिथि थे। मनमोहन अग्रवाल (कार्यक्रम अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश पहाडिय़ा (उपाध्यक्ष, शासी निकाय), डॉ. ए. करीम (पूर्व कार्यक्रम समन्वयक रासेयो, संत गुरु घासीदास वि. वि., बिलासपुर), डॉ. मालती तिवारी (राज्य नोडल अधिकारी, यूनिसेफ) उपस्थित रहे।

प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि महाविद्यालय में रासेयो की नींव डॉ. लखन चौधरी ने रखी थी और वर्तमान में डॉ. आर. के. रजक ने इस इकाई को बखूबी संभाला है।
 डॉ. लखन चौधरी ने कहा कि रासेयो एक ऐसी इकाई है, जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखारता है। डॉ. मालती तिवारी ने कहा कि इस महाविद्यालय की इकाई ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
डॉ. ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की इकाई से अनेक कार्यक्रम किये गए, जो कि सराहनीय है। डॉ. ए. करीम ने कहा कि एन. एस. एस. ने डॉ. समरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अनेक कार्य किये है। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. समरेन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि एन. एस. एस. का कोई भी स्वयं सेवक भूतपूर्व नहीं अपितु अभूतपूर्व होता है। एन. एस. एस. इकाई कोई लक्ष्य नहीं बल्कि मार्ग है, जिससे जुडक़र हम किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

कार्यक्रम में सैकड़ों वरिष्ठ स्वयंसेवकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही आकर्षक व मनमोहक मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राजेन्द्र गदिया, अशोक गंगवाल एवं एनएसएस के पूर्व स्वयं सेवक ठाकुर राम साहू, विकास साहू, अविनाश शर्मा, लक्ष्मी नारायण साहू, अभिजीत श्रीवास, सूरज प्रकाश सिन्हा, देवव्रत चक्रधारी, वेद प्रकाश पटेल, खिलेश साहू, लोकेश राजपूत एवं दीपक श्रीवास सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news