रायगढ़

अक्टूबर से जिले में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी रहेंगे मौजूद
28-Sep-2022 3:03 PM
अक्टूबर से जिले में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी रहेंगे मौजूद

रायगढ़, 28 सितंबर। जिले के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को विस्तार देने और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता हेतु कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर जिले में वृहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर अक्टूबर माह से लगाए जाएंगे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने स्वास्थ्य विभाग के साथ सीईओ जनपद तथा अन्य संबंधित विभागों को इसके लिए आवश्यक तैयारियों में जुटने के निर्देश आज समय-सीमा की बैठक में दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सेवाएं ली जाएं।
जिस ग्राम में यह शिविर आयोजित हो उसके आस-पास के गांवों के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने शिविर की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि शिविर दिनांक से पहले संबंधित गांव के साथ आस-पास के गांवों का मितानिनों से हेल्थ सर्वे करवाएं। जिससे गंभीर रूप से बीमार और दिव्यांगों की पहचान हो सके और उन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने समय-सीमा की बैठक में शासकीय योजनाओं की प्रगति के साथ विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने पिछले दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विभागीय कार्यों का पूरी गंभीरता से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं की ग्रामवार जानकारी तैयार की जाए। जिससे हितग्राहियों को मिल रहे लाभ और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की जानकारी अद्यतन रहे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news