रायगढ़

धरमजयगढ़ जंगल में फिर मिला हाथी का 7 दिन पुराना शव
28-Sep-2022 3:06 PM
धरमजयगढ़ जंगल में फिर मिला हाथी का 7 दिन पुराना शव

हाथी दांत तस्करी की आशंका! मीडिया कर्मियों को रोका

रायगढ़, 28 सितंबर।  रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमाबीरा में मंगलवार सुबह जंगली हाथी का 7 दिन पुराना शव मिलने से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। यहां हाथी के 7 दिन पुराना शव मिलने से इस क्षेत्र के बीट गार्ड की भी लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद ही हाथी के मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमाबिरा के जंगलों में मंगलवार की सुबह एक हाथी का सप्ताह भर पुराना शव मिला है। लंबे समय बाद इस क्षेत्र में जंगली हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हडकंप मच गया है। जंगल में 7 दिन पुरानी सड़ी गली लाश मिलने से इस क्षेत्र के बीटगार्ड की लापरवाही खुलकर सामने आई है।

हाथी शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की मौत कैसे हुई, इसका पता अभी नहीं चल सका है। मौके पर ही मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।एक अन्य जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जहां हाथी का शव मिला उस स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई और वहां पहुंचे कुछ मीडियो कर्मियों के मोबाईल फोन भी जब्त कराने की बात कही जा रही है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत हाथी के दांत भी उसके शरीर से गायब थे। संभवत: यह पूरा मामला अवैध शिकार का हो सकता है। जिस पर वन विभाग के अधिकारी पर्दा डालने में लगे हुए हैं। ‘छत्तीसगढ़’ ने मामले की जानकारी के संबंध में धरमजयगढ़ से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो पाया।

ज्ञात हो कि जिले में लगातार बढ़ते जंगली हाथियों की संख्या से पिछले कुछ सालों से हाथी और मानव के बीच द्वंद्व भी जारी है। हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांव से कभी इंसान तो कभी हाथी की मौत की खबर अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनती रही है। हाल ही में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत धरमजयगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जंगली हाथियों से होने वाले नुकसान और परेशानियों से  अवगत कराया था।
 जिस पर मुख्यमंत्री ने हाथी आतंक रोकने कुछ उपाय बताए थे। साथ ही साथ हाथी आतंक रोकने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया था। इसके बावजूद जंगली हाथियों का आतंक जारी है।
विदित रहे कि कुछ दिन पहले ही जंगली हाथियों के दल ने धरमजयगढ़ क्षेत्र में ही एक किसान के खेत में जमकर उत्पात मचाया था और जब किसान अपने खेत पहुंचा उसके आंखों में आंसू आ गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news