गरियाबंद

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
28-Sep-2022 3:08 PM
नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 सितंबर। 
नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 24 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे पीडि़ता शौच करने गई थी। तभी वहां गांव का ही आरोपी अनिल बांधे दीवाल फंदकर पीडि़ता को बेइज्जत करने के नियत से छेड़छाड़ करने लगा। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अनिल बांधे के घर पहुंचा, जहां आरोपी मौका देख फरार हो गया।

27 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक अपने घर आया है। पुलिस तत्काल आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी अनिल बांधे उम्र 22 वर्ष को पकडक़र पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने लाया गया। जिससे पूछताछ करने पर पीडि़ता के साथ छेड़छाड़ करना स्वीकार किया।
 


अन्य पोस्ट