सरगुजा

ढिगलियां परिवार द्वारा महामाया मंदिर में 9 दिनों तक भंडारा
28-Sep-2022 3:10 PM
ढिगलियां परिवार द्वारा महामाया मंदिर में 9 दिनों तक भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 सितंबर।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर अंबिकापुर नगर के महामाया मंदिर में ढिगलियां परिवार अंबिकापुर द्वारा 9 दिनों तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। नवरात्रि के प्रथम एवं द्वितीय दिन सैकड़ों लोगों ने माता के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।ढिगलियां परिवार अंबिकापुर नगर में कई सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभाता है।

ढिगलियां परिवार के वरिष्ठ सदस्य सीताराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में परिवार के राजीव अग्रवाल,रामरतन अग्रवाल,अर्जुन दास अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल,शिवनारायण अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,राम गोयल,राधे गोयल एंव नीरज पांडे व
आयुष पांडे द्वारा भंडारा में अपना सहयोग कर सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।राजीव अग्रवाल ने बताया कि भंडारे का यह कार्यक्रम अनवरत 9 दिनों तक चलेगा,उन्होंने नगर के सभी श्रद्धालुओं से प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।०
 


अन्य पोस्ट