बेमेतरा

गांव के विकास में राजीव युवा मितान क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका - छाबड़ा
28-Sep-2022 3:12 PM
गांव के विकास में राजीव युवा मितान क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका - छाबड़ा

बेमेतरा, 28 सितंबर। लावातारा (ले) के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित खेल तिहार में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व में राजीव युवा मितान क्लब के साथियों के द्वारा खेल महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ से विलुप्त होते जा रहे खेल खुर्सी दौड़,कबड्डी, खो–खो,नारियल फेक, सुई धागा दौड़, मटका फोड़ सहित अन्य खेलो को लेकर भव्य आयोजन किया गया है।

शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना है इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव युवा मितान क्लब की परिकल्पना की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा छत्तीसगढ़ गढऩे में युवाओं को सहभागी बनाने की पहल की है,युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिल रही है।

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में जनसरोकार के सभी आवश्यक कार्य कराए जा रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की स्थानीय और पारंपरिक खेलों को  बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन करने जा रहे हैं इस आयोजन को शुरूवात 6 अक्टूबर हो रही है। इस ओलंपिक आयोजन में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बच्चों से लेकर 100 साल तक के बुजुर्ग हिस्सा ले सकेंगे और अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे। इस खेल आयोजन में कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस, बॉल क्रिकेट, गेड़ी दौड़ और पि_ुल खेलों  सहित अन्य खेलों को शामिल किया गया है।

साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम पंचायत लावातरा(ले) के विकास कार्यों सुगम सडक़ योजना अन्तर्गत स्वीकृत दो पक्का रोड़ निर्माण कार्य 40 लाख,साहू समाज सामूदायिक भवन निर्माण  6.50 लाख,कबीर कुटी में आहता निर्माण कार्य 03 लाख, बंजारी मंदिर में ज्योति कक्ष 3 लाख, हाई स्कूल में आहता निर्माण 5 लाख, सी.सी. रोड़ निर्माण 02 लाख, सी.सी.रोड़ निर्माण 2.60 लाख,जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण 245.25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किए।
विधायक आशीष छाबड़ा ने खेलों  के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर हिरादेवलाल वर्मा, रामेश्वर देवांगन, रासबीहारी कुर्रे, भारतभूषण साहू, मौजीराम साहू, सूर्यकांत साहू, सिताबाई कुर्रे सरपंच,मनोज साहू,घसियाराम साहू,श्यामलाल साहू,अंबालिका साहू,अमरसिंह साहू,मुखिराम साहू,होमलाल साहू,साहेबदास कुर्रे,डोमार साहू अध्यक्ष मितान क्लब, उमाशंकर पाटिल,गैंदराम धीवर,प्रेम साहू,अलखराम साहू, ठाकुर राम साहू,संजय साहू, जागेश्वर साहू, चुम्मन साहू, यसोदा साहू,ईश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news