धमतरी

6 अक्टूबर से शुरू होगी छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, जिले में 4 स्तर पर होगा आयोजन
28-Sep-2022 3:27 PM
6 अक्टूबर से शुरू होगी छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक, जिले में 4 स्तर पर होगा आयोजन

कलेक्टर ने आयोजन की तैयारी पर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 सितंबर। 
गिल्ली, डंडा, गेड़ी, भंवरा और पिट्टूल जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने जिले में 6 अक्टूबर से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरू होगी। यह प्रतियोगिताएं 14 खेल विधाओं में होगी। तीन आयु वर्ग में 18 वर्ष तक, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। आयोजन को सफल बनाने कलेक्टर ने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

कलेक्टर पीएस एल्मा मंगलवार को अफसरों की बैठक ली। उन्होंने जिले के राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों की जानकारी खेल अधिकारी से मांगी। अब क्लब की सभी गतिविधियों की ऑनलाइन एंट्री की व्यवस्था की गई है। बैठक में कलेक्टर ने उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्र, जनचौपाल, समय सीमा के विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते उनका गुणवत्तापूर्वक निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिपं सीईओ प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डा. विभोर अग्रवाल, कृषि उप संचालक मोनेश साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

यह सभी 14 विधाओं पर होगी खेल
गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद की प्रतियोगिताएं 3 आयु वर्ग में होगी।

इस तरह खेलकूद होंगे संपन्न
6 से 11 अक्टूबर तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर पहले स्तर की प्रतियोगिता होगी। 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर पर प्रतियोगिता, 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर प्रतियोगिता, 17 से 26 नवंबर तक चौथा और अंतिम स्तर जिला स्तर पर आयोजित होगा। 5 से 14 दिसंबर तक विजेता संभाग स्तर पर आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग लेंगे। इसके इसके बाद 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक राज्य स्तर पर 6वां स्तर का छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेला जाएगा।

4 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी
कलेक्टर पीएस एल्मा ने गोधन न्याय योजना की बैठक लेकर गोबर खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौठान बनाकर गोबर खरीदी करने के निर्देश उप संचालक कृषि मोनेश साहू को दिए। गौठानों में अब तक 1523 लीटर गोमूत्र की खरीदी की गई है, जिसकी कीमत 6092 रूपए है। 400 लीटर गोमूत्र बेचा गया है, जिसकी कीमत 1440 रूपए है। 323 गौठान हैं। अब तक 4 लाख 895 क्विंटल गोबर की खरीदी हो गई है। 60 हजार 677 क्विंटल वर्मी खाद तैयार की गई है, जिसका 55त्न कम्पोस्ट बेचा जा चुका है, जबकि 12 हजार 833 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बेचना शेष है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news