राजनांदगांव

भूपेश सरकार ने जो कहा वो किया - नवाज
28-Sep-2022 3:30 PM
भूपेश सरकार ने जो कहा वो किया - नवाज

नवाज ने रखी गोदाम निर्माण की आधारशिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान द्वारा मंगलवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबद्ध  राजनांदगांव जिले के अंतर्गत विकासखंड डोंगरगांव की सेवा सहकारी समिति मर्यादित रामाटोला, ठाकुरटोला, कोहका, तेन्दूनाला, दीवानभेड़ी, किरगी में ग्रामीण अधोसंरचना विकास कोष मद से 200 मीट्रिक टन का खाद गोदाम जिसकी लागत 25-26 लाख प्रति गोदाम है, का भूमिपूजन कर गोदाम निर्माण की आधारशिला स्थापित की गई है।

माह मई-जून में तपती गर्मी में किसानों के बीच पहुंचकर केन्द्र सरकार द्वारा खाद वितरण के मामले में किए गए सौतेले व्यवहार से किसानों के दर्द से दुखी होकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान ने किसानों से वादा किया था कि छत्तीसगढ की भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हर दुख-दर्द की चिंता हरण करना भूपेश सरकार का प्रथम कर्तव्य है। इसी तारतम्य में किसानों को खाद किल्लत का सामना न करना पड़े, इसलिए किसान चौपाल में मात्र 3 माह पूर्व किए गए वादों को पूरा करते 200 मी. टन खाद गोदाम के निर्माण का भूमिपूजन कर खाद गोदाम सह समति कार्यालय भवन की आधारशिला रखकर निर्माण कार्य के लिए आवश्यक फंड मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रदर्शन किया गया है।
नवाज खान ने कहा कि भूपेश सरकार ने आज तक और अभी तक जो कहा वो किया अपने हर वादे को पूरा किया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में आयोजित सभा में नवाज खान ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार सहकारिता को सुदृढ़ एवं किसान हितैषी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।  किसानों को कृषि आदान एवं कृषि कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए कटिबद्ध है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भावेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू,  डोंगरगढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, जिला सहकारिता प्रकोश्ठ अध्यक्ष किशनदास वैष्णव, रामाटोला सरपंच त्रिरेख मंडावी, डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, डोंगरगांव जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, डोंगरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेतन साहू, डोंगरगांव के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलीराम साहू, डोंगरगांव जनपद सदस्य सुकमा कुंजाम, तेन्दूनाला सरपंच लीला मंडावी समेत कृषकगण व किसान नेता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news