रायपुर

बारिश क्यों हुई समझ नहीं आ रहा?
28-Sep-2022 4:01 PM
बारिश क्यों हुई समझ नहीं आ रहा?

मौसम विज्ञानी अंचभित, उत्तरी हवाओं से तो मौसम खुलता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। न
ए-पुराने राजधानी शहर में बुुधवार दोपहर गरजते हुए बादल अच्छे खासे बरसे। हालांकि बरसने की वजह से मौसम विज्ञानी भी अनभिज्ञ है। उनका कहना है कि उत्तर से आ रही हवाओं से मौसम खुलता है, लेकिन बारिश का कोई कारण नहीं है।

बुधवार को दोपहर पौन बजे से नवा रायपुर और पुराने शहर के बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे पहले सुबह से अच्छी खासी उमस के बाद बादल घिरने लगे थे। उसके बाद तेज बारिश हुई। जो करीब घंटेभर तक हुई। यह बारिश प्रदेश के केवल रायपुर के आसपास ही दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश क्यों हो रही है? आश्चर्य हो रहा है। क्योंकि प्रदेश में इस समय उत्तर की ओर से हवा और उत्तर पूर्व से नमी आ रही है। उत्तर से हवा का मतलब है फेयर बेदर यानी साफ मौसम। उत्तर-पूर्व की नमी से बारिश उतनी नहीं होती। विज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2-3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। बीच में 24 घंटे के लिए मौसम खुलेगा। फ्रि 3-4 अक्टूबर से अच्छी बारिश होगी। यानी नवरात्रि की अष्टमी, नवमी और दशहरा के पर्व बारिश में मनेगी। मानसून की विदाई राजस्थान से शुरू हो चुकी है जो छत्तीसगढ़ से 15 अक्टूबर से वापस करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news