रायपुर

रमन ने कहा —चार साल से मुख्यमंत्री वो हैं और जवाब मुझसे मांग रहे
28-Sep-2022 4:04 PM
रमन ने कहा —चार साल से मुख्यमंत्री वो हैं और जवाब मुझसे मांग रहे

‘सडक़’  की राजनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। 
प्रदेश में दो दिन से च्सडक़ज् की राजनीति हो रही है। सांसद सरोज पांडे और र विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने खराब सडक़ों पर वीडियो शूट कर वायरल कर सीएम भूपेश बघेल से जवाब मांगा तो सीएम बघेल ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे ही जवाब लेने का सुझाव दिया।इस पर रमन सिंह ने आज बकायदा पत्रकार वार्ता कर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सडक़ों की खराब हालत के लिए मुझे जवाबदार बनाया जा रहा है। बघेल 4 साल से मुख्यमंत्री है पर जवाब मुझे देने को कह रहे हैं।

मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात दौरे  नहीं बल्कि डांट मुलाकात चल रही है। उसके लिए भी हेलिकॉप्टर से जा रहे है तो सडक़ की स्थिति कंहा पता चलेगी।अब तो जगह जगह लबरा के डबरा की चर्चा है ।
डा.सिंह ने कहा कि मैंने तो 11 हजार किलोमीटर सडक़ बनाई अब मुख्यमंत्री बताए कि उन्होंने 4 साल में कितनी सडक़ बनाई।गौरव पथ का हमने निर्माण किया अभी की सरकार ने क्या किया।गौरव पथ के तहत 6 हजार 211 गौरव पथ बने।मल्टी लेन सडक़ को 31 किमी से बढा कर 934 किमी किया। 6 हजार किमी टू लेन सडक़ें बनाई।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2018 तक थी अब बताओ 4 साल में क्या क्या हुआ?
छग की सडक़ों के लिए मैं पाटन विधानसभा को श्रेय दूंगा। पूरा बज़ट पाटन में जा रहा है।पाटन विधानसभा की स्थिति में बस्तर के 12 विधानसभा में 1300 करोड़ सरगुजा के 14 विधानसभा में  1700 करोड़ खर्च का प्रावधान है।पाटन में 1750 करोड़

खर्च हुए केवल पाटन दिखाता है सरगुजा बस्तर से ज्यादा प्राथमिकता क्या है?
डा. सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सब जगह यात्रा में जा रहे है छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आ रहा है? क्योंकि राहुल गांधी को मालूम है कि छत्तीसगढ़ की सडक़ें कैसी हैं और छत्तीसगढ़ की सडक़ों पर वह चल नहीं सकते। गंगा जल हाथ लेकर कसम नहीं खाया बोल दिए। बम्लेश्वरी मां के परिसर में झूठ कहा।आदिवासी बच्चों की छात्रवृत्ति को रोक दिया गया है। तेंदूपत्ता सुरक्षा योजना का आज तक भुगतान नहीं हुआ है। पूरा बज़ट पाटन में जा रहा है।तीन साल से उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को भुगतान नहीं हो रहा है।   

कांग्रेस में अराजक स्थिति
कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति पर कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी की बात सुनने को कोई तैयार नहीं है कोई किसी की बात नहीं मान रहा है कांग्रेस में अराजक स्थिति है। इसलिए राजस्थान में यह स्थिति बनी है। ईडी और आईटी से डर रहे हैं क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news