रायपुर

कीटाणु उर्फ तूफान, नानू और बहनोई गिरफ्तार
28-Sep-2022 4:06 PM
कीटाणु उर्फ तूफान, नानू और बहनोई गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। 
आजाद चौक, गुढिय़ारी एवं उरला इलाके में धारदार चीज से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक कीटाणु उर्फ  तूफान के नाम से पुकारा जाता है।
आजाद चौक पुलिस के अनुसार अजीम कुरैशी सोमवार को  रात लगभग 9.40 बजे महेश भवन आश्रम के पास खड़ा था। इसी दौरान एक लडक़ा  उससे गाली गलौच करते हुए अपना नाम राहुल बता अजीम से कहा कि मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता। इसके बाद  जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी जेब में रखे चाकू से वार कर अजीम के दोनों हाथों में चोट पहुंचाकर फरार हो गया। पुलिस ने राहुल गेंदरे निवासी सिविल लाईन  को गिरफ्तार कर उसके पास से  चाकू जप्त किया। राहुल गेंदरे आदतन अपराधी है जो पूर्व में भी कई थानों से से जेल निरुद्ध रह चुका है

उधर गुढिय़ारी पुलिस ने बताया कि गोपाल लहरी शनिवार  को पैदल तेलधानी नाका से घर जा रहा था। इसी दौरान मेराज पेट्रोल पम्प के सामने खालबाड़ा के पास नानू नाम के व्यक्ति ने गोपाल से गाली गलौज करते हुए  जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से वार कर कमर और  हाथ में चोट पहुंचाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी करण नायक उर्फ नानू को गिरफ्तार कर  चाकू जप्त किया।

 मेहर सिंह बेलदार ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीरगांव में कपड़े के दुकान में काम करती है। वह  को करीबन दोपहर करीबन 02 बजे दुकान आयी तो उसकी बहन के पति अमित साहू ने एक धारदार नुकीली चीज को लेकर पुराने रंजिश लेकर वार किया। इससे मेहर  हाथ में चोट आई उसी दौरान मेहर की सहेली के बीच बचाव करने पर अमित साहू ने उस पर भी वार कर पैर में चोट पहुंचाकर फरार हो गया। इस पर अमित साहू के विरूद्ध  धारा 294, 323, 324, 506 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।  पुलिस ने दुकान के कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ के बाद  अमित साहू को   खरोरा के घर से गिरफ्तार कर चाकू जप्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news