कोरिया

मांगों को ले भाजयुमो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी
28-Sep-2022 4:58 PM
मांगों को ले भाजयुमो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 सितंबर।
भाजयुमो केल्हारी मण्डल ने तीन सू़त्रीय मांगों को लेकर केल्हारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही पूरा करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य होने का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजयुमो अध्यक्ष राजू चेरवा के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केल्हारी में दो विद्युत सब स्टेशन केल्हारी व घुटरा स्टेशन स्थित है। पूर्व में केल्हारी स्टेशन में कनिष्ट अभियंता नियुक्त किये गये थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद केल्हारी में संचालित विद्युत विभाग के कनिष्ट अभियंता कार्यालय में यह पद रिक्त हो गया। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।  जिसके कारण प्रतिदिन अघोषित विद्युत कटौती, अधिक बिल जैसे कई तरह की शिकायतें है। केल्हारी के कनिष्ठ विद्युत कार्यालय में कनिष्ट अभियंता पद की पूर्ति करने की मांग की गई। वहीं केल्हारी अनुविभाग के मनेंद्रगढ़ केल्हारी जनकपुर मार्ग के साईड सोल्डर मिट्टी कटौती हो गयी है तथा सडक़ किराने गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इसके चलते साल भर में ही 5 लोगों की मौत हो गई। केल्हारी, मनवारी, डाडहंसवाही सडक़ की देख रेख के अभाव में जर्जर हो गया है, जिसका मरम्मत कराया जाये। यदि ज्ञापन में सौंपे गये मांगों का 15 दिवस में निराकरण नहीं किया जाता है तो भाजयुमो के पदाधिकारियों के द्वारा विवश होकर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news