दुर्ग

ऑनलाईन सट्टा, 10 सटोरिये गिरफ्तार
28-Sep-2022 7:16 PM
ऑनलाईन सट्टा, 10 सटोरिये गिरफ्तार

हफ्ते भर में पकड़ाए 100 आरोपी
अब कार्रवाई लगातार होगी-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 सितंबर। 
ऑनलाईन महादेव सट्टा एवं सट्टा-पट्टी के विरुद्ध दुर्ग जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते में अब तक 100 लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस की आनलाईन सट्टा मामले में आज 10 लोगों की गिरफ्तारी से शतकीय कार्रवाई पूरी हुई है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि ऑनलाईन सट्टा कारोबार से जुड़े 10 आरोपियों को आज पकड़ा गया है। इनसे 14 हजार 580 रूपये नगदी, मोबाईल फोन, सट्टा कारोबार का लेखाजोखा व केल्कुलेटर बरामद हुआ है। विगत 8 दिनों के दरमियान ऑन लाईन सट्टा व सट्टा के कारोबार से जुड़े 100 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।

चौकी पद्मनाभपुर में 2, थाना मोहन नगर में 4, थाना जामुल में 5, थाना छावनी में 9, सहित पूरे जिले में व्यापक पैमाने पर ऑनलाईन सट्टा चलने की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आज एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम ने ऑनलाईन सट्टा से जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनकी पतासाजी कर लगातार व्यक्तियों पर निगाह रखे हुए हैं।

सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग ऑनलाईन सट्टा के कारोबार से जुड़े हैं, जिन्हें थाना दुर्ग, चौकी पद्मनाभपुर क्षेत्र से सुनील विश्वकर्मा एवं लालचंद देवदास, थाना मोहन नगर क्षेत्र से मुकेश चौहान, थाना जामुल क्षेत्र से लक्की सिंह, रवि निषाद एवं चम्पेश्वर बघेल, थाना छावनी क्षेत्र से नीरज प्रसाद, भानुप्रताप मनहरे, सागर जायसवाल एवं विशाल सोनकर को टीम द्वारा पकड़ा गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे मगर निरंतर पूछताछ करने पर सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा का काम करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम, कारोबार का लेखा-जोखा, केल्कुलेटर जब्त कर हिरासत में लिया गया। आज पकड़े गए आरोपियों में सुनील विश्वकर्मा (33 वर्ष) डीपरापारा दुर्ग, लालचंद देवदास (19 वर्ष) सुभाष चौक बोरसी, मुकेश चौहान (33 वर्ष) निवासी ग्रीन चौक मोहन नगर, लक्की सिंह (22वर्ष) लक्ष्मी पारा जामुल, रवि निषाद (30 वर्ष) खुर्सीपार, यम्पेश्वर बघेल (40 वर्ष) छावनी, नीरज प्रसाद (30 वर्ष) मिलन चौक छावनी, भानुप्रताप मनहरे (36 वर्ष)पारिजात कालोनी तालपुरी भिलाई, सागर जायसवाल (21 वर्ष) निवासी कैम्प-2 छावनी, विशाल सोनकर (40 वर्ष) कैम्प-2 छावनी शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news