रायपुर

निर्भीक निष्पक्ष लेखन पर जोर
28-Sep-2022 9:29 PM
निर्भीक निष्पक्ष लेखन पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 28 सितंबर। प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा पत्रकार कार्यशाला 2022 का आयोजन स्थानीय अम्बेडकर भवन में वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से प्रियंका कौशल भारत 24 छत्तीसगढ़ प्रदेश हेड के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार डी. श्याम कुमार ने की।

पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी अध्यक्ष एवं पत्रकार साथियों ने अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया । दो सत्र में आयोजित किए गए इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रिन्ट मीडिया से जुड़े विषय बिन्दुओं पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा ने वर्तमान परिवेश में कई चुनौतियों पर किस प्रकार स्वयं को और पत्रकारिता की अस्मिता, शुचिता को सुरक्षित रखते हुए निष्पक्ष लेखन करने की कला पर अपनी बेबाक टिप्पणी से पत्रकारों में कलम की धार पर निर्भीक निष्पक्ष लेखन की ऊर्जा का संचार किया । नैतिक मूल्यों के ह्रास, स्वार्थसिद्धि, चारण पद्धति पर मुखरता से कटाक्ष करते हुए उन्होंने  कहा कि पत्रकार, समाज से अलग या विशेष होता है, क्योंकि वह समस्त गतिविधियों को अपने दृष्टिकोण से देखकर, मीमांसा करता है तब उसे प्रकाशित करता है और सच्चे अर्थों में वही पत्रकारिता है।

कार्यशाला के दूसरे सत्र में प्रियंका कौशल ने बताया कि ग्राउंड जीरो में जब कभी शासकीय आला अधिकारी सहयोग नहीं करते अपना साक्षात्कार देने से कतराते हैं या आपसे मिलना नहीं चाहते उन परिस्थितियों पर एक सफल सुलझे हुए मीडियाकर्मी बन निष्पक्ष भाव से सत्यता को प्रदर्शित करना चाहिए अपने कार्यशैली के बारे में अपने संघर्षों की बातों को उन्होंने स्मरण कर इन सब चीजों से स्वयं को मजबूत कर एक पत्रकारिता की विशिष्ट छवि स्वयं निर्माण करने की बात करते हुए उन्होंने सभी को आव्हान किया कि आप सभी आगे आए और समाज को सच्चाई से रूबरू कराएं।

साक्षात्कार के लिए भी उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कोई कार्यक्रम कब कहां और कैसे होगा फिर भी हम वहां जाकर जानने की चेष्टा करते हैं इन परिस्थितियों में इसका प्रमुख रूप से सीधा असर जनता पर होता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता डी श्याम कुमार एम सी सी आर (यूनिसेफ) ने करते हुए पत्रकारिता के संबंध में अपने ही अंदाज में पत्रकार साथियों को इसके तौर तरीके बताते हुए निर्भीक पत्रकारिता के लिए आगे की ओर बढ़ते रहने की बात कही अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अत्यन्त आवश्यक है ताकि सच्चाई जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके । कार्यशाला 2022 का आयोजन युवा पत्रकारों को स्तरीय लेखन, प्रखर चिंतक, सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक और प्रतिबद्धता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर स्वयं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया ।

कार्यक्रम के मध्य नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर अपनी भारी व्यस्तता के बाद भी सहयोगी पार्षद मनहरण यादव के साथ उपस्थित हो कर कार्यशाला 2022 के आयोजन की सार्थकता, सफलता के लिए बधाई दी एवं कहा कि ऐसे सार्थक आयोजन होते रहना चाहिए  जिससे नए युवा पत्रकारों को विशेष लाभ मिलेगा।

उक्त कार्यक्रम में कुम्हारी के आसपास तथा भिलाई, पाटन, अहिवारा एवं दुर्ग के पत्रकार साथियों ने कार्यशाला 2022 में सम्मिलित हो कर नवीन जानकारियों से अवगत हुए । प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने अतिथियों को कुम्हारी भ्रमण कराते हुए विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया । सभी अतिथियों का प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । कार्यशाला 2022 में सम्मिलित समस्त पत्रकार साथियों को मुख्य अतिथियों के हस्ताक्षरित सम्मानपत्र प्रदान किया गया । दो सत्र में आयोजित कार्यक्रम का  पत्रकार रवींद्र कुमार थापा, सुरेश वाहने और अजय यादव ने संयुक्त रूप से सफल संचालन किया । आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम के  समापन की घोषणा प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news