कोण्डागांव

नर्सिंग विद्यार्थियों ने निकाली रैली
28-Sep-2022 9:32 PM
नर्सिंग विद्यार्थियों ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 सितंबर।
विश्व रेबीज दिवस पर ‘रेबीज ऑन हेल्थ जीरो डेथ्स’ थीम पर प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी मनाया गया। इस रैली के माध्यम से जनसमुदाय को जंगली जानवर व डॉग बाइट होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर चिकित्सकीय परामर्श उपरांत नि:शुल्क रेबीज का टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस दिवस का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, जिला नोडल अधिकारी, डॉ. सूरज सिंह राठौर व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव के मार्गदर्शन में किया गया।

विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष्य में ’’रेबीज ऑन हेल्थ जीरो डेथ्स’’ थीम पर कोण्डागांव जिला के जिला स्वास्थ्य समिति, शासकीय नर्सिंग कॉलेज के सामूहिक सहयोग से रैली जिला कार्यालय मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोण्डागांव तक निकाला गया। उक्त रैली में नर्सिंग कॉलेज से कुल 50 विद्यार्थी व 3 शिक्षक व स्वास्थ्य विभाग की टीम भाग लिए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सहायक सांख्यिकी अधिकारी रवीन्द्र कुमार देवांगन के द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया।

रेबीज वायरस के लक्षण व बचाव से संबंधित जानकारी दिया गया। जिसमें शासकीय नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक अनिता सोनी, डेलिया पांडे, ओमेन रोठिया, नीलम पांडे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news