रायगढ़

अंडर 14 का ट्रायल, अंतरिम टीम घोषित
28-Sep-2022 9:33 PM
अंडर 14 का ट्रायल, अंतरिम टीम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 सितंबर। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आदेशित अंडर 14 बालक क्रिकेट का ट्रायल संस्कार स्कूल कैम्पस में विगत दिवस संपन्न हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार आदि के द्वारा अंडर 14 के युवा खिलाडियों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में प्रदर्शन की जांच की गई। जिसके आधार पर 20 खिलाडियों की अंतरिम टीम घोषित की गई। जो इस प्रकार है।

1 विकास बेडवाल, 2 मिस्बाह जफर, 3 अंकित मिश्रा, 4 कृष्णा सिंह, 5 हार्दिक वालेचा, 6 विवेक वरदान दुबे, 7 निखिल पटेल, 8 कनिष्क कांबोज, 9 शाहीन अख्तर, 10 अंशुल सिंह, 11 दैविक अग्रवाल, 12 आदित्य त्रिपाठी, 13 श्लोक चटर्जी 14 नैतिक शुक्ला, 15 रुद्राक्ष सिंह, 16 प्रिंस दत्ता, 17 आदित्य त्यागी, 18अंकित बंजारे, 19 अथर्व मंडल, 20 अथर्व अनिरुद्ध त्रिपाठी शामिल है। इसके अलावा आवश्यकता पडने पर स्टैंड बाय के रूप में वरुण केडिया, सिद्धार्थ सेन गुप्ता, नमन अग्रवाल को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। चयनित खिलाडियों को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, ओमप्रकाश मिरे, आसिफ खान, अमित कुंवर, अक्षय गुप्ता, सचिन चैहान आदि बड़ी संख्या में पालकगण एवं खिलाड़ी शामिल रहे।

30 से लगेगा फिटनेस कैंप

सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 14 के युवा खिलाडियों को मार्गदर्शन देने, स्किल डेवलपमेंट करने, फिटनेस सुधारने आदि के लिए फिटनेस कैंप लगाया जाएगा। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि अंडर 14 के खिलाडियों हेतु 30 सितंबर से प्रातरू 7 बजे से 9 बजे तक फिटनेस कैंप संस्कार पब्लिक स्कूल स्थित क्रिकेट एकेडमी में चलाया जाएगा। आनेवाले दिनों में अंडर 16 के खिलाडियों का ट्रायल होने के पश्चात चयनित खिलाड़ी भी इस फिटनेस कैंप में शामिल हो जाएंगे। इसके लिए सी.के. नायडू ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम के कप्तान रहे वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार को कोच के रूप में चुना गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news