गरियाबंद

काली मंदिर सहित माता देवालयों में आस्था के जोत जले
28-Sep-2022 9:35 PM
काली मंदिर सहित माता देवालयों में आस्था के जोत जले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 सितंबर। नगर सहित अंचल में सोमवार से क्वांर नवरात्र भक्तिभाव के साथ प्रारंभ हो गया है। सभी देवी मंदिरों में ज्योति कलश एवं घट स्थापना की गई और माता के जयकारे के साथ भव्य पूजा आरती की गई। वही घरों में भी मनोकामना ज्योत जवांरा की स्थापना की गई है। इस बार के क्वांर नवरात्र मे सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों एवं माता देवालय में धूमधाम से माता की स्थापना की गई है।

पिछले 2 साल से कोरोना काल को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार नगर के सभी देवी मंदिरों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार सभी माता देवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्वलित भी किए हैं।

साहू समाज द्वारा निर्मित भक्त माता राजिम-दुर्गा मंदिर में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित एवं पूजा आरती में साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, संरक्षक परदेशीराम साहू, कन्हैया (फेकनू) साहू, सचिव गैन्दलाल साहू (गुरुजी) डॉ. लीलाराम साहू संयुक्त सचिव, रविशंकर साहू (पटवारी), मंदिर समिति के लाकेश्वर साहू, सुरेंद्र साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपाल साहू, रज्जू साहू (गुरुजी) लच्छी साहू सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे।

इसी तरह माता काली मंदिर मंदिर समिति के प्रमुख मेघनाथ साहू के विशेष उपस्थिति में 431 दीप प्रजवल्लित किया गया। इसी प्रकार मौली माता मंदिर में 111, शीतला मंदिर में 275, साहू समाज द्वारा निर्मित दुर्गा मंदिर में 73, घटोरिया मंदिर, हरदेव लाल मंदिर, संतोषी मंदिर, किसान पारा दुर्गा दरबार, सतबहिनी मंदिर, परमेश्वरी मंदिर, सोमवारी बाजार दुर्गा उत्सव, दुर्गा उत्सव स्टेशन पारा, दुर्गोत्सव किसान पारा, खोली पारा, गोबरा बस्ती, बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, बगदेही पारा, गिट्टी पारा, दम्मानी कॉलोनी, तिरंगा चौक, केंवट पारा, सोनकर पारा, परमेश्वरी मंदिर, कुमारपारा, भोईपारा अनेक मोहल्ले में इस बार दुर्गोत्सव समितियों द्वारा नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news