महासमुन्द

समाजसेवी संस्था बंधन ने निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए किराना व फैंसी सामान
28-Sep-2022 9:36 PM
समाजसेवी संस्था बंधन ने निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए किराना व फैंसी सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरायपाली, 28 सितंबर। ब्लॉक में निराश्रित महिलाओं को एनजीओ बंधन कोनागार के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने किराना व फैंसी के सामान नि:शुल्क ब्लॉक के 40 चिन्हांकित महिला हितग्राहियों को वितरण किया गया हैं।

जानकारी अनुसार एक निजी समाज सेवी संस्था बंधन कोनागार के छुईपाली ब्रांच के 40 निराश्रित विधवा महिलाओं को  विगत दिनों समाज के छत्तीसगढ़ प्रमुख तमल पाठक,छुईपाली क्षेत्र प्रमुख निर्मल रजक के नेतृत्व में ?8000 की किराना व फैंसी सामान नि:शुल्क वितरण किया गया है, उन्हें 4000 के और नि:शुल्क सामान आगामी कुछ दिनों में दिए जाएंगे।

ब्रांच मैनेजर शिव शंकर साहू ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा निर्धन असहाय गरीब निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने 12000 के किराना और फैंसी के समान निशुल्क दिए जा रहे हैं, दिए गए सामानों को वे बेचकर छोटे से व्यवसाय से शुरू कर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं, विगत दिनों सिंघोंड़ा में 40 चिन्हांकित हितग्राहियों को समान प्रदान किया गया।

योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों में खरखरी से पिंकी प्रधान, सावली केवट घाटकछार, मुक्ता साव मानपाली, कुमोदिनी आकाशखार,नीलेन विशाल बांजीबहाल, माधवी प्रधान, भामा साहू,उर्मिला साव,कुमोदिनी बरिहा,छिबर्रा, सुनंदा चौहान कुर्मीपाली, पिंकी चौहान,गायत्री चौहान रिमझी, बिजली कुमार,उमा साहू,चारुमति सोना चारभाठा, मीना साहू,कांति नाईक, पुष्पलता साहू ,प्रभा भोई  चिवराकटा, चंद्रकांति भोई, कामलिनी तांडी, अहिल्या लोचन सिंघोंड़ा, पार्वती प्रधान,गौरी भोई, शशि बारीक, बसंता भोई बटकी, विनोदिनी सामरत,सुरेश्वरी बारिक, संतोष सिनी डडसेना,कमला साहू,मीरा भोई बांझापाली, यशोदा साहू गीता पांडे,सीता पांडे, सुजान्ति पटेल कैलेंडा, मुक्ता सिदार,गीता पोर्ते,चंद्रकांति निषाद,रीता बरिहा,लीलाबाई पारेश्वर छूईपाली शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news