राजनांदगांव

दुर्गा पंडाल में केदारनाथ मंदिर की झांकी कर रही आकर्षित
28-Sep-2022 9:36 PM
दुर्गा पंडाल में केदारनाथ मंदिर की झांकी कर रही आकर्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 28 सितंबर। शारदीय नवरात्रि में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नगर पंचायत नवागढ़ में कई स्थानों पर मां दुर्गा की स्थापना की गई है। वहीं सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लगातार 56 वर्ष है। मां दुर्गा की स्थापना की गई है जो नगर में प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां केदारनाथ मंदिर को प्रदर्शित करते हुए पंडाल बनाया गया  है आकर्षित का केंद्र बना हुआ है।

समिति के संरक्षक प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा नवरात्रि पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामलीला मंडली का मंचन कराया जा रहा है जो बस स्टैंड रामलीला मैदान में प्रारंभ हो चुका है प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11  बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे। रामलीला के प्रथम दिन ही देखने और सुनने के लिए नगर वासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि पहुंचे। रामलीला के शुभारंभ में संसदीय सचिव गुरदयाल सी बंजारे भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली सुख-समृद्धि की कामना की।

श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ने नवरात्र के प्रथम दिन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार एक बार जब प्रजापति दक्ष ने यज्ञ किया तो इसमें सारे नेताओं को निमंत्रित किया जबकि शंकर जी को नहीं सती यज्ञ में जाने के लिए विकल हो उठी शंकरजी ने कहा- सारे देवताओं को निमंत्रित किया गया है हमें नहीं ऐसे में वहां जाना उचित नहीं है सती का प्रबल आग्रह देखकर भगवान शंकर जी ने उन्हें यज्ञ में जाने की अनुमति दी। सती जब अपने मायके के घर पहुंची तो सिर्फ मां ने ही उन्हें स्नेह दिया बहनों की बातों में उपहास के भाव थे शंकर जी के प्रति तिरस्कार का भाव था प्रजापति दक्ष ने भी उनके प्रति अपमानजनक वचन कहे इससे सती को क्लेश पहुंचा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news