कोण्डागांव

बड़ेकनेरा पंचायत ने दी श्रद्धांजलि की राशि
28-Sep-2022 9:38 PM
बड़ेकनेरा पंचायत ने दी श्रद्धांजलि की राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 सितंबर।
ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में मंगलवार को मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना की राशि दी गई। जिसमें मृतक धनशु राम कश्यप के परिवार के सदस्य मोहन कश्यप को दो हजार रुपये की सहायता राशि प्रदाय की गई।

इस अवसर पर  जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल को आमंत्रित किया गया था। पंचायत की ओर से ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के सरपंच बसन्ती कश्यप, उपसरपंच प्रकाश चुरगियां, गणेश मानिकपुरी, केशव पटेल, जयराम कश्यप, रघु कोर्राम, घासी कश्यप, विद्या चुरगियां, कुमिता पटेल, नवली बघेल, अघनबति कश्यप के साथ साथ अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के पंच गणेश मानिकपुरी ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना वैसे तो कई वर्षों से संचालित है, परन्तु पंचायत प्रतिनिधियों कर्मचारियों के उदासीनता के चलते कई बार यह योजना का लाभ मृतक के परिवार को नहीं मिल पाता हैं।  मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि योजना के बेहतर संचालन के लिए सरपंच बसन्ती बघेल  प्रकाश चुरगियां गणेश मानिकपुरी ने समीक्षा बैठक की तथा श्रद्धांजलि योजना के संचालन में कोई समस्या उत्पन्न न हो और एक निश्चित समय सीमा के भीतर श्रद्धांजलि योजना की राशि मृतक के परिवार को आसानी से प्राप्त हो सके और फंड की कोई कमी न रहे।
 
इस पर मंथन किया और निर्णय लिया कि, किसी भी परिवार के मुखिया या कमाऊ व्यक्ति की मौत होने की सूचना प्राप्त होने पर 24 घंटे के अंदर पंचायत प्रतिनिधि मृतक के घर में जाकर परिवार से मुलाकात कर सह सम्मान दो हजार रुपये की राशि प्रदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news