राजनांदगांव

भूसे में छुपाकर रखे 4 लाख रुपये चोरी का आरोपी पकड़ाया
29-Sep-2022 1:42 PM
भूसे में छुपाकर रखे 4 लाख रुपये चोरी का आरोपी पकड़ाया

शिकायतकर्ता के पुत्र ने चुराया था, शिकायत के बाद लौटाई रकम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 29 सितंबर।
भूसे में छुपाकर रखे 4 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपी के पास से चोरी की रकम भी बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनपुर कला निवासी प्रार्थी अवधराम साहू ने गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके द्वारा कुछ सालों में उत्पादन किए अनाज को बेचकर उसने 4 लाख जमा किए थे। अपने बदमाश बेटे के डर में उन पैसों को उसने घर के दूसरी मंजिल में रखे भूसा के अंदर स्टील डिब्बे में छुपाकर रख दिया था, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। मामले में गंडई पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर सभी बिन्दुओं पर जांच की। बता दें कि 28 सितंबर को पुन: गंडई थाना के एसआई रामनरेश यादव एवं उनकी टीम ने घर जाकर पूछताछ की तो आवेदक के पुत्र ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए पैसों को पुलिस ने बरामद कर लिया।

घटना के संबंध में गंडई टीआई राजेश देवदास ने बताया कि आवेदक ने चोरी का आवेदन दिया था। जांच में पता चला कि चोर आवेदक का ही पुत्र सुरेश कुमार साहू 31 वर्ष है। उसने 19 सितंबर को शाम 4 बजे चोरी किया था। चोरी के कुछ दिन पहले 3-4 दिनों से काम में नहीं जा रहा था और घर में खोजबीन कर रहा था। 19 को घर के लोगों के खेत चले जाने के बाद शाम को 4 बजे पैसा को निकालकर पेट में बनियान में रखकर मवेशी कोठे में ले गया और कोठे के लकड़ी में छुपाकर रख दिया था और 20 को पति-पत्नी ससुराल चले गए और 22 को वापस आ गए, उसी दिन उसकी मां जब छत पर गई, तब उसे पता चला कि चोरी हो गया है और गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया। पिता की रिपोर्ट के बाद लडक़े ने डरकर 28 को सुबह 4 बजे पैसों को कोठे से निकालकर स्टील डिब्बा वापस उसी जगह के आसपास रख दिया था। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। बता दें कि उक्त चोर आदतन घर में चोरी किया करता था और शराब का आदि है एवं खर्चीला है। उसकी शादी हो चुकी है और उसके 3 बच्चे हैं। वह ड्राईवरी काम करता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news