रायपुर

गांजे से भरे दो बोलेरो के साथ दो गिरफ्तार, टॉप में पैक कर रखा था
29-Sep-2022 2:25 PM
गांजे से भरे दो बोलेरो के साथ दो गिरफ्तार, टॉप में पैक कर रखा था

एनसीबी इंदौर की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर।
राजधानी के प्रवेश द्वार कुम्हारी टोल नाके पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम की बड़ी कार्रवाई की है। गांजा तस्करी की सूचना पर कुम्हारी थाना पुलिस के साथ मिलकर नाकेबंदी में गाँजे से भरे 2 बोलेरो को जब्त किया गया है। इनमें सवार 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम पम्पा पुष्पा राव और कोडिरिया बाबूराव बताया गया है।  ब्यूरो के इंदौर जोनल आफिस की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है।टीम  छत्तीसगढ़ आई हुई है। टीम को  ब्यूरो के दिल्ली मुख्यालय से इनपुट मिला था। यह गांजा प्लास्टिक कोटेड 2से 5 किलो के पैकेट्स में पैक किया गया था। इन पैकेट्स को सामान्य रूप से  भरने के बजाय तस्करों ने बोलेरो के टॉप को डिक्की तरह स्पेशियस बनाकर उसमें रखा था। एनसीबी के अफसरों ने टाप खोलकर गांजा बरामद कर और  तस्करों से पूछताछ कर रही है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आश्चर्यजनक है कि इंदौर की टीम को इस तस्करी के इनपुट दिल्ली से मिल जाते हैं और यहां आकर कार्रवाई कर जाती है। लेकिन दुर्ग और छत्तीसगढ़ पुलिस को पता ही नहीं चलता। इससे समझा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के रास्ते नशीले पदार्थों की कितनी खेप में तस्करी होती है। यह  तस्करों के सुरक्षित रोड मैप सा हो गया है। यहां से नशा ही नहीं हथियारों की भी तस्करी हो रही है। पिछले दिनों सरोना के पास डी आर आई की टीम ने राजस्थान के हथियार तस्करों को पीछा कर पकड़ा था।

पैकिंग ‘पुष्पा’  स्टाइल में

गांजे की इस टॉप पैकिंग को हाल में आई फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल की पैकिंग कहा जा रहा है। फिल्म में चंदन की तस्करी के लिए भी टैंकर को भीतर से दो हिस्सों में बांटकर नीचे चंदन और उसके ऊपर दूध की लोडिंग दिखाई गई थी। एक संयोग यह है भी है कि गांजा तस्करी में पकड़ाए एक आरोपी का नाम भी पुष्पा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news