रायपुर

बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल
29-Sep-2022 2:30 PM
बारिश ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

बच्चे - बूढ़े बारिश से बचने दौड़ते भागते रहे स्टेडियम में

मैदान - पिच को भी कीचड़ होने से बचा नहीं पाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर।
परसदा स्टेडियम में बुधवार शाम रात हुई बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी दर्शकों की मूसलाधार बारिश से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। साथ ही स्टेडियम के पिच को भी नार्मल पॉलीथिन से ढॉकने की औपचारिक्ता पूरी की गई। सबसे खास तथ्य यह है कि बीते रविवार को ही आयोजकों ने मौसम विभाग रायपुर से 27से 1 अक्टूबर तक के मौसम की जानकारी ली थी। तभी बता दिया गया था कि इन पांच दिनोंं में बारिश होगी। इसके बावजूद मैच कराए जा रहे है। और  कल वही हुआ जो अंदेशा था। बारिश ने न केवल उत्साह कम किया बल्कि दर्शकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्टेडियम की गैलरियों में बारिश से बचाव की व्यवस्थान किए जाने से बच्चे-बूढ़े युवा दर्शक पानी में भीगते रहे । सारी गैलरी ओपन छत विहीन होने से बारिश से बचने की उम्मीद नहीं रही। इसे भीगे बच्चे,बुजुर्ग रात से ही सर्दी-जुकाम-फीवर का शिकार हो गए। आयोजकों ने वीआईपी और पवेलियन में व्यवस्थाएं कर अपनी  इतिश्री करली। कल रात स्टेउियम का नजारा,असंख्य वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। लोग बारिश से बचने दौड़ते भागते रहे। बारिश से पिच और मैदान की सुरक्षा भी नहीं की गयी थी। केबल नार्मल पालीथिन से ढंाक दिया गया। मैदान के बड़े हिस्सा पानी से कीचड़ हो गया । इसकी वजह से रात का दूसरा मैच भी स्थगित करना पड़ा। स्टेडियम से निकलती भीड़,इन अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश जताती रही। उनका कहना था कि टिकट के नाम पर तो एक पैसे की कमी नहीं की जाती और सुरक्षा इंतजाम भी नहीं होते। स्टेडियम तक पहुंचने और वापसी के लिए सिटी बस सेवा को लेकर भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आयोजन की अव्यवस्थाओं को देखते हुए ही रद्द मैच गुरूवार को कराने और अतिरिक्त किराया न वसूलने का निर्णय लिया गया है। यानी कल की ही टिकट पर आज के मैच देखे जा सकते है। लेकिन व्यवस्थाएं वहीं रहेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news