कोरिया

चरचा में नहीं जलेगा रावण, स्टेडियम सील
29-Sep-2022 2:40 PM
चरचा में नहीं जलेगा रावण, स्टेडियम सील

तेरा रावण मेरा रावण का चल रहा विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 29 सितंबर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक द्वंद शांत हुआ तो अब चरचा कॉलरी में रावण दहन को लेकर राजनीति दखलदांजी हो गयी जिसके कारण अब चरचा कॉलरी में वहॉ की समिति को रावण दहन की  अनुमति पहले दी जा चुकी थी लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अनुमति के आदेश को रद्द कर दी गयी।

 जानकारी के अनुसार चरचा कॉलरी में रावण दहन समिति को लेकर चरचा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लालमुनी यादव द्वारा 5 सितंबर को रावण दहन के लिए श्रमवीर स्टेडियम चरचा कॉलरी में मनाये जाने की अनुमति मांगी गयी थी जिस पर एसईसीएल के उप क्ष़ेत्रीय प्रबंधक ने रावण दहन हेतु श्रमवीर स्टेडियम में उक्त कार्यक्र्रम के लिए अनुमति प्रदान कर दी गयी इसके बाद एसडीएम बैकुंठपुर द्वारा भी चरचा कॉलरी के श्रमवीर स्टेडियम में रावण दहन करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी। इसी बीच राजनीतिक दबावों के चलते एसईसीएल के उप क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूर्व में श्रमवीर स्टेडियम में रावण दहन के लिए दी गयी अनुमति को निरस्त कर दिया गया।

इसके पीछे क्या वजह है इस बात का उल्लेख निरस्त आदेश में नही किया है जिसे लेकर रावण दहन समिति चरचा कॉलरी को धक्का लगा। इस तरह अब  कोयलांचल चरचा कॉलरी में रावण दहन कार्यक्रम नही होगा। ज्ञात हो कि चरचा कॉलरी में बडी आवादी निवासरत है और स्थानीय लोगों के लिए रावण दहन कार्यक्रम के लिए समिति ने अनुमति सक्षम प्राधिकारी से मॉगी तो पहले तो दे दी गयी थी लेकिन दबाव की राजनीति के चलते दी गयी अनुमति को निरस्त कर दिया गया।

दी गयी अनुमति को क्यो निरस्त की गयी इसका ठोस वजह नही ं बताई गयी हैं। इस तरह तरह अब चरचा कॉलरी में इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम नही होगा। वहां के लोगों केा रावण दहन कार्यक्रम देखने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आना होगा। इधर, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में रावण दहन को लेकर शुरू हुई राजनीति शांत हो गयी।

इस बार नई समिति को मुख्यालय में रावण दहन की अनुमति दी गयी है। इसके लिए विभिन्न शर्त के तहत अनुमति प्रदान की गयी है लेकिन उन  शर्तो का पालन होना मुश्किल लग रहा है लेकिन क्या नियम शर्तो का पालन नही होगा तो प्रशासन कार्यवाही करेगी या फिर खानापूर्ति।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news