कोरिया

बैकुण्ठपुर मां शक्ति की आराधना में डूबा, पंडालों में उमड़ रही भीड़, जगराता भी
29-Sep-2022 2:41 PM
बैकुण्ठपुर मां शक्ति की आराधना में डूबा, पंडालों में उमड़ रही भीड़, जगराता भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 सितंबर।
इन दिनों पूरा जिला जगत जननी आदिशक्ति जगदंबा की भक्ति में डूबा हुआ है चारों ओर भक्ति  का सैलाब उमड रहा है और माता के जसगीत चहुॅओर सुनाई दे रही है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित जिले के कई स्थानों पर मॉ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है।

प्रतिदिन सायं के समय माता के आरती में श्रद्धालुओं की भीड जुट रही है। वही माता के दर्शन करने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन पूजा पण्डालों के साथ देवी मंदिरों में उमड रही हैं। सभी ओर माता के जयकारे गुंज रहे है  शहर में कई जगहो पर मॉ दुर्गा की प्रतिमा पूजा समितियों द्वारा स्थापित की गयी है वही कुछ जगहो ंपर अंतिम तीन दिनों के लिए  मूर्ति स्थापना के लिए तैयारियॉ की जा रही है ऐसे जगहो ंपर अभी पण्डाल बनाने का कार्य चल रहा है।

वही ज्यादातर जगहो ंपर दुर्गा जी विराजी गयी है जहॉ सुबह शाम पूजा करने वालों श्रद्धालुओं की भीड जुट रही है। वही पूजा पण्डला स्थल पर प्रतिदिन भजन कीर्तन के साथ अन्य तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी तरह देवी मंदिरों में भी माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए दूर दूर से श्रद्धालुगण पहुॅच रहे है। देवी मंदिरों में आस्था के ज्योति के साथ बडी संख्या में मनोकामना दीप प्रज्चलित किये गये है जिसका नजारा देखते ही बनता है इसके अलावा देवी मंदिरों एवं पूजा पण्डालों को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है। इस तरह आगामी नवमी तिथि तक देवी मंदिरों एवं पूजा पण्डालों में श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान के साथ माता का दर्शन एवं पूजा अर्चना की जायेगी।

अंतिम तीन दिनों जमकर भीड़
बीते 26 सितंबर से शुरू शारदीय नवरा़त्र के शुरूआत में पूजा पण्डालों में तो ज्यादा भीड नही है लेकिन जैसे जैसे एक एक दिन बीत रहा है वैसे वैसे पूजा पण्डालों में भक्तों की भीड जुट रही है। जानकारी के अनुसार पूजा पण्डालों में अंतिम तीन दिनों तक जमकर भीड जुटती है शहर के लोगों के अलावा आस पास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए जुटते है जिस कारण शहर में इस दौरान मेले जैसा भीड जुटती रहती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news