महासमुन्द

टर्मिनेटर रॉयल चैलेंजर्स ने महासमुंद कैपिटल को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
29-Sep-2022 2:45 PM
टर्मिनेटर रॉयल चैलेंजर्स ने महासमुंद कैपिटल को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितम्बर।
टर्मिनेटर महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टर्मिनेटर महासमुंद वनडे चैंपियंस लीग के नौवें लीग मैच में टर्मिनेटर रॉयल चैलेंजर्स ने महासमुंद कैपिटल को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसकी जानकारी कोच शबाब कुरैशी ने दी है। उन्होंने बताया है कि टर्मिनेटर रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी महासमुंद कैपिटल्स के सिद्धार्थ शर्मा के 74 रन के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

गेंदबाजी में टर्मिनेटर रॉयल चैलेंजर्स की ओर से विपिन सोनकर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जिसकी बदौलत महासमुंद कैपिटल्स की टीम 166 रनों पर ऑल आउट हो गई। 167 रनों का पीछा करने उतरी टर्मिनेटर रॉयल चैलेंजर्स की टीम से संजू सोनकर और राम कुमार ने सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।

नीलेश ने अपनी टीम से सर्वाधिक 46 रन बनाए। इसके अलावा संजू सोनकर ने 36, राम कुमार ने 21, विपिन सोनकर ने 22 और विक्रम 22 रन की पारी की बदौलत निर्णायक मुकाबले में अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली। आज मिनी स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल टर्मिनेटर सुपर किंग्स और महासमुंद टाइटंस के बीच सुबह 9 बजे मिनी स्टेडियम महासमुंद में खेला जाएगा।

कल आठवां लीग मैच महासमुंद टाइटंस और टर्मिनेटर नाईट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। टर्मिनेटर नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टर्मिनेटर नाइट राइडर्स के कप्तान सिमरोन सिक्का के 27 रन के अलावा कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया और टाइटंस की ओर से आयुष द्विवेदी ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

टाइटंस के कप्तान मनीष परीदा ने 3 विकेट लिए और टर्मिनेटर नाइट राइडर्स की टीम 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। 129 रनों का पीछा करने उतरी टाइटंस की पारी शुरुआत में लडख़ड़ाई जिसमें टर्मिनेटर नाइट राइडर्स की ओर से कृष्णा ने 3 विकेट लिए पर विवेक सिक्का के 50 रन और कौशल मांडवी के 46 रनों की साझेदारी ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दोनों ने टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
 


अन्य पोस्ट